दन्तेवाड़ा

गांजा संग तीन आरोपी बंदी
24-Oct-2025 11:17 PM
गांजा संग तीन आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा,  24 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में पुलिस ने 5 किलोग्राम गांजा व बाइक बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाईपास सडक़ में संदिग्ध लोगों द्वारा बृहस्पतिवार को मादक पदार्थों का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली, दन्तेवाड़ा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा दबिश दी गई और बाईपास सडक़ से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

आरोपियों में संतोष कुमार मडक़ामी ओडिशा, हड़मा मडक़ामी ओडिशा और राजमन कश्यप के कब्जे से 4 किलो 730 ग्राम गांजा, 23,660 रूपये नगद, 2 मोबाइल एवं दोपहिया वाहन बरामद किया गया।

 सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा में धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट