दन्तेवाड़ा
धान की फसल होगी बेहतर - ओम प्रकाश
15-Oct-2025 9:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 अक्टूबर। कृषि विज्ञान केंद्र दंतेवाड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक ओम प्रकाश ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि चालू खरीफ सीजन में धान की फसल बेहतर होगी। इसकी वजह जिले में पर्याप्त वर्षा होना रहा। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों की आमदनी में इजाफा हेतु नियमित अंतराल में आधुनिक मार्गदर्शन दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि जिले में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना की संभावनाएं हैं। इनमें मोटे अनाजों की संस्करण इकाई प्रमुख है। वही दलहन - तिलहन संबंधी कृषि उत्पादन से भी किसानों को पारंपरिक फसलों की तुलना में बेहतर आमदनी मिल सकती है।
उन्होंने बताया कि वे इससे पूर्व कोंडागांव जिले में कृषि विज्ञान केंद्र में प्रभारी अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


