दन्तेवाड़ा

माहरा समाज को अजजा का दर्जा देने सौंपा ज्ञापन
04-Oct-2025 9:47 PM
माहरा समाज को अजजा का दर्जा देने सौंपा ज्ञापन

दंतेवाड़ा, 4 अक्टूबर। मुरिया दरबार, जगतूगुड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि माहरा समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल किया जाए। माहरा वर्ग का बस्तर के इतिहास में विवरण मिलता है। इसके अलावा गजेटियर में भी इस तथ्य की पुष्टि होती है। महेश स्वर्ण के नेतृत्व में उक्त ज्ञापन सौंपा गया।

समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा लंबे समय से उपेक्षा की जा रही है। जिससे समाज के सदस्यों में निराशा व्याप्त है।


अन्य पोस्ट