दन्तेवाड़ा

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: खंड स्तर पर मिलेगी डायलिसिस सुविधा
01-Oct-2025 9:49 PM
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: खंड स्तर पर मिलेगी डायलिसिस सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 1 अक्टूबर। जिला प्रशासन द्वारा ऑडिटोरियम एजुकेशन सिटी जावंगा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का बुधवार को आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैसे तो वरिष्ठ जनों का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में हुए इस सम्मान को व्यक्त करते के लिए एवं बुजुर्गों की देखभाल, उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में और आम जनों को इस विषय में चिंतन की आवश्यकता के लिए विशेष तौर पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। क्योंकि वरिष्ठजनों के अनुभव एवं ज्ञान से ही समाज का सर्वागीण विकास होता है और नई पीढ़ी को बुजुर्गों के अनुभवों से सीख लेने की आवश्यकता है। एक माता पिता अपनी संतान की हर जरूरतों हर इच्छाओं को पूरा करने के लिए जीवन भर तत्पर रहते है।

  कलेक्टर कुणाल दुदावत ने नवरात्रि - दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू कर रही हैं। इस क्रम में शासन की मंशानुरूप वृद्धावस्था पेंशन के लिए अब वृद्धजनों को घर पहुंच सेवा दी जा रही है। घर बैठे ही बैंक सखी के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा विकासखण्ड स्तर पर वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में उनके स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के साथ-साथ सहायक उपकरण जैसे ट्रायसायकल, व्हील चेयर, श्रवण यन्त्र भी प्रदाय किए जायेगें। उन्होंने उपस्थित वृद्धजनों को इन योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह करते हुए कहा कि ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र में डायलिसिस की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

 उपयोगी उपकरण वितरित

वृद्धजनों को जनप्रतिनिधियों द्वारा शॉल एवं श्रीफल, 180 वाकिंग स्टिक, 50 श्रवण यंत्र, 25 एल्बो स्टिक, 2 व्हीलचेयर, 15 वॉकर प्रदान किए गए।

 इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम, उप संचालक संतोष टोप्पो और बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।

 

 

 

 

 


अन्य पोस्ट