दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 अगस्त। सावन के पावन माह के अंतिम सोमवार को नगर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं का उत्साह देखा गया । भक्तों ने भोलेनाथ की आराधना में श्रद्धा और समर्पण के साथ हिस्सा लिया। यह सावन का आखिरी सोमवार था, जब शिवभक्तों ने विशेष श्रृंगार, पूजन और अभिषेक के साथ भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
नगर के , रेलवे कॉलोनी स्थित लिंगेश्वर महादेव मंदिर, पुराना मार्केट, वन विभाग कॉलोनी, आरईएस कॉलोनी शिवालय, हाईटेक कॉलोनी, और बंगाली कैंप वार्ड क्रमांक 1 के शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। अलसुबह से ही श्रद्धालु जल, दूध, पंचामृत व पूजा सामग्री लेकर मंदिर पहुंचे। भोलेनाथ का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व पंचामृत स्नान किया गया।
विशेष रूप से महिलाएं व्रत रखकर बेलपत्र, धतूरा, आक, फल-फूल व प्रसाद अर्पित करने के साथ शिव तांडव स्तोत्र व महामृत्युंजय मंत्र का जाप करती दिखीं। मंदिर प्रांगण ‘बम-बम भोले’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोषों से दिनभर गूंजता रहा।


