दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 अगस्त। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत दंतेवाड़ा के 17,112 किसानों के खातों में 3.64 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, गीदम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक चैतराम अटामी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग डिजिटल होता जा रहा है, ऐसे में सभी किसानों के लिए बैंक खाता खोलना बेहद जरूरी है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों के लिए छह हजार रुपये की राशि भी बहुत उपयोगी होती है, बशर्ते इसका सही उपयोग खेतों में किया जाए।
विधायक श्री अटामी ने दंतेवाड़ा को जैविक जिला बताते हुए परंपरागत खेती की महत्ता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि आज जहां बड़े किसान ट्रैक्टरों से खेती कर रहे हैं, वहीं हमें अपने जैविक संसाधनों को ध्यान में रखते हुए गाय-बैल से खेत जोतने की परंपरा को भी बनाए रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी किसान गरीब नहीं होता, यदि वह अपने खेत की क्षमता को पहचान कर पूरी मेहनत से काम करे। खेती के लिए डिग्री नहीं, बल्कि अनुभव और लगन सबसे बड़ी पूंजी होती है।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य ममता मंडावी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश कौशल, कृषि विभाग के उप संचालक सूरज पंसारी, सहायक संचालक धीरज बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान उप संचालक श्री पंसारी ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि योजनाओं में भागीदारी करके किसान अपनी आय और उत्पादकता बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पीएम किसान योजना की सहायता से उन्होंने अपनी खेती में उल्लेखनीय सुधार लाया हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


