दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 जुलाई। जिले के साप्ताहिक बाजार बैठक के दौरान वाहनों की बेतरतीब पार्किंग की जाती है। जिससे पैदल चलने वाले नागरिकों को दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है।
पुलिस थाना कुआकोण्डा अंतर्गत ग्राम पंचायत पालनार में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार आयोजित किया जाता है। इस दौरान बाजार स्थल के इर्द-गिर्द वाहनों की पार्किंग की जाती है। इनमें चार पहिया वाहन बड़ी संख्या में शामिल होते है। उक्त वाह के चालकों द्वारा मुख्य सडक़ के समीप ही वाहनों की पार्किंग की जाती है। जिससे बाजार में खरीदारी करने पहुंचे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्या तब और विकराल रूप धारण कर लेती है जब दो वाहनों की क्रॉसिंग होती है।
महिला को पहुंची थी चोट
पालनार साप्ताहिक बाजार के दौरान अध्यक्ष जनपद पंचायत, सुकालू मुडा़मी की माता को कुछ समय पूर्व अज्ञात वाहन द्वारा नुकसान पहुंचाया गया था। इस दौरान वृद्ध महिला को चोटे आई थी।