दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 30 जून। जिला प्रशासन द्वारा अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने ग्राम उत्कर्ष अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे जन-जागरूकता एवं संतृप्ति शिविरों की श्रृंखला में सोमवार को विकासखंड गीदम के ग्राम पंचायत बड़े तुमनार में शिविर आयोजित किया गया।
इस विशेष शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के पात्र हितग्राहियों को विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना था।
शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन योजना तथा जनधन खाता बीमा योजना जैसे सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देखी गई। सैकड़ों की संख्या में हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया तथा मौके पर ही कई लाभ भी प्रदान किए गए।
विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि हमारे आदिवासी अंचलों में जब तक अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुँचता, तब तक विकास अधूरा है। धरती आबा उत्कर्ष योजना और प्रधानमंत्री ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर पात्र हितग्राही को उसका अधिकार मिले। चाहे वह आयुष्मान कार्ड हो या पीएम किसान योजना, अब हर जरूरतमंद को लाभ मिलना चाहिए।
शासन की वृहद पौधारोपण नीति का शिविर में क्रियान्वयन किया गया। इस शिविर में वृक्षारोपण अभियान के तहत जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चैतराम अटामी,जनपद सदस्य सुभद्रा क्षत्रिय, पंचायतों के सरपंचगण, जनपद सदस्यगण, जनपद पंचायत गीदम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलराम ध्रुव और मंडल संयोजक रविन्द्र टीकम मुख्य रूप से मौजूद थे।