दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। जिला प्रशासन की समय सीमा की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में बुधवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा योजनाओं की समीक्षा की गई।
स्कूली छात्र, छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित स्कूली शिक्षा विभाग, तथा राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, को आपसी समन्वय और कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है। आंगनबाड़ी स्तर से ही छ: वर्ष से ऊपर के बालक बालिकाओं का सर्वे करके इसकी प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। सर्वे की सूची अनुसार प्राइमरी, मिडिल, एवं हाई स्कूल स्तर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र संबंधी प्रकरण के संतृप्तिकरण में किसी भी प्रकार की कठिनाइयां आने पर संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ हल कर सकते है और इस कार्य को पूरी प्राथमिकता से करें।
कलेक्टर ने शामिलान खाता बटांकन के संबंध में कहा कि इसके लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारी चल रहे राजस्व पखवाड़ा अन्तर्गत सभी पटवारियों को प्रकरण दर्ज कराने लक्ष्य निर्धारण कर इसकी प्रगति की स्वयं निगरानी करें। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल प्रमाणीकरण की स्थिति, अपूर्ण टंकियों का निर्माण एवं एफएचटीसी की प्रगति के संबंध में, कलेक्टर ने पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि इस संबंध में पूरे आकलन के साथ पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों को सूचीबद्ध करके प्रस्तुत करें। साथ ही समय सीमा के अंदर अपूर्ण कार्य को पूरा न किए जाने का औचित्यपूर्ण कारण दर्षाए।
आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में विशेष अभियान की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिया कि इस अभियान हेतु तय लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए मैदानी कर्मचारियों को विशेष रूप से आवेशित करे ताकि समय सीमा में आयुष्मान कार्ड पात्र हितग्राहियों को दिया जा सकें। इसके अलावा उन्होंने सिकल सेल मरीजों की काउंसलिंग तथा एनसीडी स्क्रीनिंग की जानकारी स्वास्थ्य विभाग से चाही उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिवस में पृथक रूप से स्वास्थ्य विभाग के विभागीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु बैठक ली जाएगी।
इसके साथ ही बैठक में जिले में पीएम श्री स्कूलों के मॉनिटरिंग के संबंध में, आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन मरम्मत कार्य, ई-श्रम पोर्टल में प्रदेश के असंगठित कर्मकारों के पंजीयन हेतु निर्धारित लक्ष्य अनुरूप पंजीयन शत प्रतिशत पंजीयन कराने, जिले में कृषक पंजीयन अभियान सीएसई द्वारा संचालन एवं भुगतान किये जाने, ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवा का लाभ पहुँचाने हेतु बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी) सखी, जैसे विभिन्न मुददों के अलावा कलेक्टर ने सुशासन तिहार 2025 के अन्तर्गत विभागों द्वारा प्रकरणों की निराकरण की भी गहन समीक्षा करते हुए कहा कि प्रकरणों का निराकरण मिशन मोड में करें। क्योंकि इसके लिए अधिक समय शेष नहीं है और 5 मई के बाद निराकरण शिविर प्रारंभ हो जाएगें। जिसमें विभागों को निराकृत आवेदनों का ब्यौरा आवेदकों के समक्ष देना होगा। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।