दन्तेवाड़ा

युवक ने की खुदकुशी
31-Mar-2025 9:52 PM
युवक ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 31 मार्च। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना अंतर्गत ग्राम कुआकोंडा में युवक ने सोमवार को फांसी लगा ली।  थाना प्रभारी कुआकोंडा श्री लहरे ने बताया कि हुर्रापारा निवासी विकास बघेल द्वारा सोमवार सुबह फांसी लगा ली गई। इस घटना में युवक की जीवन लीला समाप्त हो गई।

उन्होंने बताया कि युवक कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है। इसके उपरांत मामले की विवेचना शुरू की गई है। युवक के सबका पोस्टमार्टम करा दिया गया है।


अन्य पोस्ट