दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली ,9 मार्च। विश्व महिला दिवस पर खदान मजदूर संघ शाखा बचेली एवं कांटेक्ट लेबर सेल शाखा बचेली द्वारा एनएमडीसी अपोलो सेंट्रल अस्पताल बचेली की मातृ शक्ति डॉक्टर, नर्स एवं महिला स्टाफ का सम्मान करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया।
मातृशक्ति ने प्रसन्न होकर आशीर्वाद दिया कि खदान मजदूर संघ बचेली और भी मजबूती एवं ताकत के साथ खड़ा हो और मजदूरों के हित में निरंतर कार्य करता रहे और मातृशक्ति ने यह भी कहा कि खदान मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ हमेशा देश के हित में उद्योग हित में और मजदूर हित में काम करने वाले देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है जो निरंतर मजदूरों के हित में कार्य करता है और हमारे देश को मजबूत बनाने में सहयोग करता है।
इस कार्यक्रम में खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री दीप शंकर देवांगन एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार एवं सहसचिव अमित देवांगन एवं लेबर सेल प्रमु लेबर सेल प्रमुख गोविंद चंद्रा मंगराज सह प्रमुख हरबंधु सह प्रमुख देव कुमार दत्ता सदस्य रमलू राम नाग , भारत दुर्गा व अन्य की मौजूदगी रही।