दन्तेवाड़ा

विधायक जनसंपर्क निधि: 49 रोगियों को आर्थिक मदद
08-Mar-2025 1:52 PM
विधायक जनसंपर्क निधि:  49 रोगियों को आर्थिक मदद

दंतेवाड़ा, 8 मार्च। कार्यालय कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 8-2/2024/1/एक दिनांक 04 अप्रैल 2024 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये मंत्रियों के जनसंपर्क दौरे मद में 10 लाख रूपये का आवंटन इस जिले को प्राप्त हुआ है। 

इसके तहत क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी, के प्रस्तावित कार्यों की सूची पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप के द्वारा की गई अनुशंसा के अनुसार जनसंपर्क निधि से जनपद पंचायत दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा, कटेकल्याण के 49 अस्वस्थ ग्रामीण जनों के उपचार हेतु सात लाख पैंतीस हजार रूपये की सहायता राशि को प्रशासकीय स्वीकृति दिया गया है।  


अन्य पोस्ट