दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 मार्च। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के द्वारा भिलाई स्थित भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान में गत दिनों तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक जिले से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। पीएमश्री सरस्वती स्कूल बचेली 1 की शिक्षिका रीना लाल एवं उषा देवांगन ने दंतेवाड़ा जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए शामिल हुईं।
उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों के सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी के महत्व केा बढ़ावा देना है। प्राथमिक स्तर से ही बच्चो में विज्ञान तथा गणित के प्रति रूचि उत्पन्न करना और उन्हे हमारे आसपास या हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान में कैसे शामिल है उसको बताना है।
आईआईटी के डायरेक्टर डॉ. राजीव प्रकाश, कोऑर्डिनेटर डॉ. महबूब आलम एवं राज्य परियोजना कार्यालय के प्रतिनिधि के रूप में राजकुमार चापेकर उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आईआईटी भिलाई के सभी विभागों का निरीक्षण कराकर वहां होने वाले प्रयोगों के बारे में विस्तार से बताया गया।