दन्तेवाड़ा

विश्व बधिरता दिवस पर दी जानकारी
06-Mar-2025 2:49 PM
विश्व बधिरता दिवस  पर दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 मार्च।
दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में विश्व बधिरता दिवस का बुधवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने उक्त रोगों से बचाव के तरीके बताएं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में विश्व बधिरता दिवस मनाया गया। जिसका उद्देश्य श्रवण हानि की रोकथाम और कान की देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। 

इस अवसर पर टेक्निकल असिस्टेंट ऑडियोमेट्रिक स्वाति साव ने बताया कि बच्चों में होने वाले श्रावण शक्ति की विशेष ध्यान रखने एवं काम में किसी प्रकार की लकड़ी या माचिस की तिल्ली का उपयोग न करें। ऐसा करने कान का पर्दा खराब होकर बहरापन हो सकता है। समय-समय पर विशेषज्ञ से जांच करवाने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका सक्सेना, जिला सलाहकार, मीडिया अधिकारी बी एस नेताम एवं ग्रामीण और जीएनएम एवं नर्सिंग केंद्र के विद्यार्थी मौजूद थे। 


अन्य पोस्ट