दन्तेवाड़ा

टीबी के खातमे के लिए बनी रणनीति
07-Aug-2024 10:28 PM
टीबी के खातमे के लिए बनी रणनीति

दंतेवाड़ा, 7 अगस्त। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की समीक्षा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा की गई।  टीबी मुक्त भारत अभियान प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, उनके मंशानुरूप 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। इस उद्देश्य से अभियान को सफल बनाने जिले में टीबी मुक्त अभियान के लिए व्यापक रणनीति बनाई गयी है। बैठक के प्रारंभ डॉ. मनीष मसीह, द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कार्यक्रम में प्रगति लान हेतु तय लक्ष्य, संभावित मरीजों का सैंपल जांच, पॉजिटिव मरीजों के इलाज की गुणवत्ता, मैदानी स्तर पर किए जाने वाली गतिविधियां, वर्तमान में जिले की स्थिति को पीपीटी के माध्यम से बताया गया।

ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय टीम एवं पिरामल फाउंडेशन टीम के द्वारा मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन वाले गतिविधियां जैसे विशेष ग्राम सभा, समुदाय बैठक, स्व सहायता समूह की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों को जन जागरूकता एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत दीवार लेखन, स्कूलों में रंगोली, निबंध लेखन, सांप सीढ़ी खेल, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समुदाय में जागरूकता की जानकारी दी। इस मौके पर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी के द्वारा समस्त संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर मैदानी स्तर पर  वृहद जागरूकता लाने, तथा आगामी ग्राम सभा में टीबी मुक्त पंचायत विषय को एजेंडा को शामिल करने, साथ ही विकासखंड स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजन करने का निर्देश दिया गया। ताकि अधिक से अधिक पंचायत को टीबी मुक्त बनाया जा सके।

 बैठक के दौरान डीएफओ सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम जयंत नाहटा सहित नोडल अधिकारी शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, खनिज संसाधन विभाग, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, नोडल अधिकारी क्षय अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, पिरामल फाउंडेशन टीम और और और टीबी चैंपियन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट