दन्तेवाड़ा
बचेली, 15 दिसंबर। केन्द्रीय विद्यालय संगठन का 60 वां स्थापना दिवस एवं केन्द्रीय विद्यालय बचेली के अपने स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 15 दिंसबर, गुरूवार को स्वर्ण जयंती समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। एनएमडीसी अधिशासी निदेशक पीके मजुमदार व उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या के मुख्य व विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजित हुआ।
विद्यालय के प्राचार्य एम. केरकेट्टा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्काउट गाइड व कलर पार्टी ने सलामी दी। विद्यालय संगठन के झंडा का ध्वजारोहण व बच्चो ने संगठन का गीत गाया।
अतिथियों, प्राचार्य व शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। वरिष्ठ शिक्षिका तारा बाघ ने सभी लोगों को शपथ दिलाई। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से केन्द्रीय विघालय बचेली के गौरवशाली इतिहास को दिखाया गया। प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत, प्राथमिक विभाग की तरफ से स्वागत गीत प्रस्तुत व गणेश वंदना किया गया।
विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक विश्वनाथ अम्बोने ने केन्द्रीय विद्यालय बचेली के स्वर्णिम इतिहास पर शानदार कविता प्रस्तुत की। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर व शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा गुजराती, मणिपुरी, बंगाली व मराठी गीत की प्रस्तुति, योग क्रिया का प्रस्तुतिकरण, वाद्य यंत्र का प्रदर्शन किया गया। मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया एवं केन्द्रीय विद्यालय बचेली के विकास के लिए यथा संभव मदद का भी भरोसा दिया।


