दन्तेवाड़ा

मानवता की मिसाल बने शिक्षक अजय
12-Dec-2022 8:06 PM
 मानवता की मिसाल बने शिक्षक अजय

कई बरस से वेतन के पैसे से गरीब आदिवासी बच्चों को ठंड में बांटते है गर्म कपड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 किरंदुल, 12 दिसंबर।  इस भागदौड़ की दुनिया में हर व्यक्ति अपने लिए जी रहा है। बहुत कम लोग होंगे, जो दूसरों की चिंता करते हैं, उनके लिए जीते हैं। ऐसे ही किरंदुल में रहने वाले शिक्षक अजय साहू है, जो कई वर्षों से गरीब बच्चों को ठंड में गर्म कपड़े बांटते हैं और इन गर्म कपड़ों के लिए वह किसी से भी आर्थिक सहयोग नहीं लेते।

वह खुद ही अपने वेतन में से रुपए बचत कर गरीब आदिवासी बच्चों के लिए गर्म कपड़े खरीदते हैं और हर ठंड में गांव पहुंच अपने हाथों से स्वेटर पहनाते हैं।

ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ती ठंड को देखते हुये शिक्षक अजय साहू द्वारा 70 स्कूली आदिवासी ग्रामीण बच्चों को स्वेटर दिया गया जिसमें प्राथमिक शाला मदाड़ी,प्राथमिक शाला समलवार, प्राथमिक शाला हिरोली, प्राथमिक शाला पेरपा एवं माध्यमिक शाला टिकनपाल के बच्चों को स्वेटर दिया गया। बच्चों ने जब स्वेटर पहना तो उनके चेहरे खिल उठे।

इस कार्य के लिये छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन में शिक्षक अजीत साहू की सराहना की है और कहा कि काश हमारे देश में अजय साहू जैसे और भी लोग होते तो आज किसी की भी जान ठंड से नहीं जाती ।


अन्य पोस्ट