दन्तेवाड़ा

तूफान का असर, बारिश से मौसम का मिजाज बदला, ठंड ने दी दस्तक
11-Dec-2022 10:16 PM
तूफान का असर, बारिश से मौसम का मिजाज बदला, ठंड ने दी दस्तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल , 11 दिसंबर।
किरंदुल में रविवार शाम समुद्री तूफान का असर देखने को मिला। जहां तेज बारिश के चलते आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया, वहीं ठंडक बढ़ गई है। 

अचानक आए तूफान से मौसम का मिजाज बदल गया है। लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। काम करने गए मजदूरों को तेज बारिश के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

लोगों का मानना है कि बारिश थमने के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। क्योंकि बारिश का जो पानी गिर रहा है उसमें बर्फीला पानी जैसा महसूस किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट