दन्तेवाड़ा

शिक्षिका को दी विदाई
01-Nov-2021 6:13 PM
शिक्षिका को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 नवंबर।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली की शिक्षिका झरना आचार्य को भावभीनी रूप से विदाई दी गई। विदाई समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजन एवं वंदना के साथ किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत सहित आचार्य दम्पति का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया।

श्रीमती आचार्य की शासकीय सेवा शिक्षिका के रूप में भैरमगढ़ से हुई तत्पश्चात बीजापुर व कोडेनार में अपनी सेवाएं देकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली में पदस्थ हुईं।

इस अवसर पर संकुल प्राचार्य डीके सोनी ने ने बताया कि मैडम के कार्य करने का तरीका हमेशा सुलझा हुआ रहता है और छात्राओं के हित के बारे में हमेशा सोचते हैं।
श्री फखरे अलम ने बताया कि उनके साथ लंबे समय से कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें विद्यालय की सभी कार्यक्रमों को वे आपसी समझ से संपन्न कर लेते थे। इसके साथ ही अन्य शिक्षिकाओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

खंड शिक्षा अधिकारी डीएस ध्रुव, खंड स्रोत समन्वयक श्री नागेश सर नेअपने उद्बोधन मे मैडम के सेवानिवृत्ति पश्चात सुखद जीवन और अच्छे स्वास्थ्य कीमंगल कामना की। झरना आचार्य ने अपने शिक्षकीय जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी औरअपनी यादों को संजोया। विद्यार्थियों को विषय शिक्षण  के साथ-साथ  विद्यार्थियों के प्रति स्नेह और नैतिकता के ज्ञान दिए जाने की आवश्यकता बताई।

संकुल बचेली 02 परिवार की ओर से  प्रीतीभोज का आयोजन कर शाल एवं श्रीफल सम्मान स्वरुप भेंट किया। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य डी के सोनी, खंड शिक्षा अधिकारी  डीएस ध्रुव,खंड स्रोत समन्वयक आर सी नागेश संकुल समन्वयक  फकरे आलम, शशांक आचार्य,  शिक्षक  आर संजय रंजीत सिंह,प्रशात तिर्की श्रीमती शबीना आलम ,श्रीमति निर्दोष तिवारी व अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट