दन्तेवाड़ा
स्कूल में बालिका दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
12-Oct-2021 8:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली /किरंदुल, 12 अक्टूबर। किरंदुल नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय में विश्व बालिका दिवस के अवसर पर 9 से 11 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संकुल प्राचार्य उमा ठाकुर व प्रधानाध्यपक राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि बैठक में बाल देवो भव:, छात्रो की उपस्थिति के संबंध में पठन एवं कौशल पर कमजोर एवं होशियार छात्रों के प्रदर्शन और विशेष रूप से बालिका शिक्षा पर अभिभावकों से चर्चा की गई।
साथ ही इस दिवस के उपलक्ष्य में संस्था में विभिन्न कार्यक्रम जैसे कुर्सीदौड़, कैरम, कबड्डी, चित्रकला, निबंध लेखन, लोकनृत्य एवं नाटक आदि कराया गया। संकुल प्राचार्य के द्वारा बालिकाओ के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु पालकों से निवेदन किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


