दन्तेवाड़ा
नवरात्र: मां कात्यायनी की हुई पूजा रईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर में 111 ज्योत प्रज्जवलित
11-Oct-2021 9:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र के छठवें दिन सोमवार को मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा विधि-विधान से की गई। बचेली नगर के वार्ड क्रं. 4 आरईएस कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा व विधि विधान से पूजा की जा रही।
दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष आरएल दास ने बताया कि इस बार कोराना काल में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार का पालन करते हुए पूजा किया जा रहा है। मंदिर प्रागंण में 111 मनोकामना ज्योत कलश की स्थापित की गई है। पिछली बार कोविड के कारण पूजा सही से सम्पन्न नहीं हो पाया था, इस बार इस पर्व को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे