दन्तेवाड़ा

नवरात्रि पर मंदिर प्रांगण रहेगा वाहन मुक्त
08-Oct-2021 7:27 PM
नवरात्रि पर मंदिर प्रांगण रहेगा वाहन मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 8 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में शारदीय नवरात्रि के दौरान यातायात विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बस स्टैंड चौक और पोस्ट ऑफिस के सामने बैरिकेडिंग की गई है। जिससे नवरात्रि के दौरान मंदिर प्रांगण में वाहनों की आवाजाही ना हो सके।

 यातायात पर प्रभारी सलीम खाखा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि भारी वाहनों हेतु बाईपास से आवागमन निर्धारित किया गया है।वही चार पहिया और दोपहिया वाहनों चार पहिया वाहनों के लिए दंतेश्वरी तालाब के समीप से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। जिससे मंदिर प्रांगण में वाहनों का जमावड़ा ना लगे इसके साथ ही वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था हाईस्कूल मैदान में की गई है।उन्होंने नागरिकों से यातायात विभाग को सहयोग करने की अपील की है।


अन्य पोस्ट