दन्तेवाड़ा

डेनेक्स से 15 हजार कपड़ों की लाट रवाना
04-Oct-2021 10:10 PM
डेनेक्स से 15 हजार कपड़ों की लाट रवाना

दंतेवाड़ा, 4 अक्टूबर। दंतेवाड़ा के ब्रांड डेनेक्स से 15 हजार  कपड़ों के लाट को बेंगलुरु के लिए हरी झंडी दिखाई गई। संस्था में कार्यरत दीदियों ने वाहन को हरी झंडी दिखाई। उल्लेखनीय है कि अब तक 2 करोड़ से अधिक के मूल्य के रेडीमेड कपड़ों को बेंगलुरु भेजा  जा चुका है। इस तरह से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।


अन्य पोस्ट