दन्तेवाड़ा

पाढ़ी ने युवा कांग्रेसियों से की चुनाव पर चर्चा
30-Sep-2021 9:00 PM
पाढ़ी ने युवा कांग्रेसियों से  की चुनाव पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 30 सितंबर। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी बुधवार की शाम को बचेली पहुंचे। मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के पास आतिशबाजी करते हुए युवा कांग्रेस के द्वारा जोशीला स्वागत किया। जिसके बाद एनएमडीसी गेस्ट पहुंचे। इससे पूर्व में दंतेवाड़ा की दंतेश्वरी मंदिर में माता का दर्शन कर पहुंचे।

गेस्ट हाउस में युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ ही आगामी चुनाव  को लेकर भी चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान पाणी ने युवा कांग्रेसियों को देशभर में चल रहे संगठनात्मक कार्यों के बारे में बताया, साथ ही ज्यादा से ज्यादा जोडऩे के लिए कहा।

इस दौरान प्रदेश सहप्रभारी एकता ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कर, अंशुल मिश्रा, सलमान नवाब,ऋषिराज  सिंह प्रदेश सचिव जोगराज, जिलाध्यक्ष विमल सलाम, जिला उपाध्यक्ष अजय उईके, जिला महासचिव आकाश नियाल, विक्रांत भारती, ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश सरकार, नगर अध्यक्ष विजय भोगामी, सुनील गायन, गगनप्रीत सिंह सहित अन्य युवा नेता की मौजूदगी रही।


अन्य पोस्ट