दन्तेवाड़ा
कलेक्टर ने लिया महापरीक्षा का जायजा
30-Sep-2021 8:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
188 परीक्षा केंद्रों में ली परीक्षा
दंतेवाड़ा, 30 सितंबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रौढ़ शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा अभियान तहत जिले में माध्यमिक शाला चितालंका, माध्यमिक शाला आवंराभाटा और माध्यमिक शाला टेकनार का निरीक्षण किया। महापरीक्षा आयोजन के लिए विकासखण्ड दंतेवाड़ा अंतर्गत 24, विकासखण्ड गीदम अंतर्गत 57, विकासखण्ड कुआकोंडा अंतर्गत 60, विकासखण्ड कटेकल्याण अंतर्गत 47 कुल 188 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जिले के 50 ग्राम पंचायतों एवं 48 नगरीय निकाय वार्डों में असाक्षरों का सर्वे किया गया। जिसमें 9 हज़ार 950 असाक्षर पाए गए। जिले में 962 साक्षरता केंद्र संचालित किया जा रहा था। जिसमें 962 अनुदेशकों द्वारा असाक्षरों को शिक्षा प्रदान किया जा रहा था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


