दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा स्थगित, छात्राएं मायूस होकर लौटीं
29-Sep-2021 9:08 PM
 एनएमडीसी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा स्थगित, छात्राएं मायूस होकर लौटीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 29 सितंबर। एनएमडीसी बचेली के सीएसआर के तहत बालिका शिक्षा योजना के अंतर्गत नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बुधवार को होने वाली परीक्षा स्थगित हो गई है। सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षा 12 अक्टूबर से पूर्व हो सकती है। जिसके लिए ईमेल, मोबाईल मैसेज व डाक के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा परीक्षा पर रोक लगाया गया है। इस परीक्षा के लिए प्रबंधन द्वारा सारी तैयारी की जा चुकी थी।

गौरतलब है कि आदिवासी युवा छात्र संगठन ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा था। छात्र संगठनों का कहना था कि जानकारी मिली है कि इस चयन परीक्षा के लिए 1400 छात्राओं ने आवेदन किया था, जिसमें एनएमडीसी ने सिर्फ 200 छात्राओं को ही परीक्षा में बुलाया गया है। उनके अपात्र होने की जानकारी भी नहीं है। इन युवा छात्रों की मंाग थी कि परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाते हुए चयन प्रक्रिया का आधार, पात्र-अपात्र की जानकारी के साथ पात्र छात्राओं को परीक्षा में शामिल किया जाये।

एनएमडीसी के अधिकारी का कहना है कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर गाइडलाइन का पालन करते हुए 40 पदों के लिए 1:5 के अनुपात में बुलाया गया था। साथ ही आये हुए आवेदनों को एंट्री कर मुख्यालय हैदराबाद भेजा गया था, पात्र छात्राओ की सूची मुख्यालय से बना है।

ज्ञातव्य है कि यह चयन परीक्षा पहले 26 सिंतबर को होना था, लेकिन उस दिन व्यापमं द्वारा पीएटी की परीक्षा में आयोजित हो रही थी, जिस पर आदिवासी संघ द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देकर नर्सिंग परीक्षा में बदलाव की मांग थी। एसडीएम के आदेश के बाद एनएमडीसी द्वारा इस परीक्षा तिथि में बदलाव करते हुए आज 29 सितंबर को किया गया था।

बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायपुर, बस्तर जिले से छात्राएॅ इस परीक्षा के लिए आई हुई थीं। परीक्षा नही होने से इन्हे परेशानी हुई। कई छात्राएं 25 सिंतबर से ही बचेली आई हुई थी। अपने दोस्त, रिश्तेदारों के यहां रूके हुए थे। परीक्षा नही होने मायूस होकर वापस चले गये।

    एनएमडीसी का कहना है कि दो बार आ चुके सभी छात्राओं एवं आगामी होने वाले परीक्षा में आने वाले सभी छात्राओं को अधिकतम तीन बार का यात्रा भत्ता दिया जाएगा।

आदिवासी संघ बचेली के अशोक नाग ने कहा कि रात्रि 11 बजे परीक्षा स्थगित करने का आदेश आने के बाद बुधवार सुबह 5 बजे से परीक्षा केन्द्र डीएव्ही स्कूल के पास के गेट के पास परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राओं को स्थगित होने की जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट