दन्तेवाड़ा

नवनिर्मित मंदिर में राधा-कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
31-Aug-2021 10:17 PM
 नवनिर्मित मंदिर में राधा-कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 31 अगस्त। नगर में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व के मौके पर हर ओर उल्लास बना रहा। रात में जैसे ही 12 बजे मंदिरों व घरों में शंख व घंटे की गंूज सुनाई देने लगी। भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। उन्हें भोग अर्पित किया गया। भगवान के बाल रूप के लिए पालकी एवं झूले भी सजाए गए थे। बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चे आकर्षक परिधान पहनकर भगवान की वेशभूषा में नजर आए।

पुराना मार्केट बंगाली कैंप नंबर 1 में नवनिर्मित मंदिर में राधा कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वृदंावन के महाराज के द्वारा विधि-विधान से किया गया। हवन पूजा के साथ-साथ भंडारा का भी आयेाजन किया गया। नंदोत्सव कार्यक्रम भी आयोजित हुए।

मंगलवार को मटकी फोड़ का आयोजन हुआ। बीटीओए अध्यक्ष मनोज सिंह, पालिकाध्यक्ष पूजा साव, एसकेएमएस यूनियन अध्यक्ष बलवंत कौशल, सचिव टीजे शंकरराव, जिला महिला भाजपा अध्यक्ष ओजस्वी मंडावी इस नवनिर्मित मंदिर पहुंचकर भगवान का दर्शन किये।

 नगरवासियों के सहयोग से इस बहुप्रतिक्षित मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ है। इसके अलावा नगर के सुभाषनगर, पुराना मार्केट, गुरूद्वारा रोड वार्ड 3 व अन्य स्थानों पर जन्माष्टमी का पर्व मनाते हुए मटकी फोड़ का आयोजन किया गया।


अन्य पोस्ट