दन्तेवाड़ा

दो नक्सलियों का समर्पण
28-Aug-2021 10:00 PM
दो नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 28 अगस्त। दंतेवाड़ा में पुलिस की घर वापस आइए अभियान अंतर्गत समर्पण लगातार जारी है। कुआंकोंडा थाना अंतर्गत बड़े गुडरा क्षेत्र से शनिवार को दो नक्सलियों ने वापसी की। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत पखनाचुआ मिलिशिया सदस्य महादेव कुंजाम (27) ने आत्मसमर्पण किया, इसके साथ बड़े गुडरा निवासी राजू करटामी ( 29) ने घर वापसी की। राजू चेतना नाट्य मंडली के सदस्य के तौर पर कार्यरत था।


अन्य पोस्ट