दन्तेवाड़ा

दो साल पहले बारिश में ढही थीं दुकानें, नया बनाने पालिकाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
25-Aug-2021 8:59 PM
 दो साल पहले बारिश में ढही थीं दुकानें, नया बनाने पालिकाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 25 अगस्त। नगर पालिका बस स्टैंड परिसर में बुधवार को पालिकाध्यक्ष पूजा साव के द्वारा नवीन दुकानों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। पार्षद सीताराम आचार्या ने विधि-विधान से भूमिपूजन संपन्न करवाया।

ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व बरसात के कारण बसस्टैंड की कुछ दुकानों को नुकसान पहुंची, ढह गई थी, जिसके बाद दुकानदारों के पास रोजगार का कोई साधन नहीं था और परेशान थे। 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल ने बताया कि एनएमडीसी बचेली परियोजना के नैगमिक सामाजिक दायित्व सीएसआर निधि से करीब 27 लाख रूपये से 12 पक्की दुकानों का निर्माण होगा। जिसकी लंबाई 15 फीट, चौड़ाई 10 फीट की होगी। दुकानों के बनने में लगभग 6 माह का समय लग सकता है। दो साल पहले बारिश के कारण दुकानें ढहने से दुकानदार परेशान थे, उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी। लगातार प्रशासन से मांग की जा रही थी, जिसके बाद अब मांग को पूरा किया जा रहा है। जिनकी दुकानें ढही थी, उन्हीं को यह नवीन दुकानें मिलेगी।

भूमिपूजन के दौरान सीएमओ आईएल पटेल, पालिका अभियंता संतोष कुमार नेगी, उपाध्यक्ष उस्मान खान, पार्षद फिरोज नवाब, मनोज साहा, दमयंती साहू, निर्मला तिर्की, विष्णु कुमार मंडावी, आफताब आलम व अन्य उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट