दन्तेवाड़ा

कुआकोण्डा में टीचर्स एसो. का सम्मेलन
10-Aug-2021 6:49 PM
कुआकोण्डा में टीचर्स एसो. का सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 10 अगस्त।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष शंकर चौधरी के नेतृत्व में किरंदुल में आयोजित किया गया। 
प्रांतीय पदाधिकारी प्रमोद भदौरिया, सूर्यकान्त सिन्हा, पुष्पा सिंह जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला, जिला सचिव नोहर साहू, शैनी रविन्द्र, रामगुलाल साहू, अजय साहू, टीकम दास साहू ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बड़ी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के विस्तार व वर्तमान में चलाए जा रहे प्रांतीय अभियान क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, महंगाई भत्ता की मांगों व रणनीति पर चर्चा किया गया, साथ ही महिलाओं को नेतृत्व में स्थान लेकर महिला मोर्चा का गठन किया गया। 

मंगरीता टोप्पो, अंजू कुंजाम, रीता टॉक ने बताया कि संगठन में हमेशा से महिलाओं ने अपनी भूमिका निभाई है और आगे भी इस संघर्ष में हम संगठन के साथ है। ब्लॉक स्तर की बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं  को लेकर चर्चा की गयी, साथ ही आवेदन  भी लिया गया।

इस अवसर पर छबील साहू,पोरस बिंझेकर, चिरस लकड़ा, विजय साहू,साधना उरकुड़े,पुहुप राम साहू,कविता वर्मा,अंजली देवान, अनिता सिंग, संजीता एक्का, सुनीता मरकाम, हेमलता सिन्हा, शारदा भोयर, रमशीला निषाद,मुक्ता चौधरी,शांति स्वामी, सुशोमन्त दास, दसरथ कश्यप, कमल दर्रो, डोमन लाल निषाद व अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट