दन्तेवाड़ा

किरंदुल के कांवरियों ने रामाबूटी से जल लेकर बचेली शिव मंदिर में किया अभिषेक
09-Aug-2021 8:52 PM
किरंदुल के कांवरियों ने रामाबूटी से जल लेकर बचेली शिव मंदिर में किया अभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,  9 अगस्त। श्रावण माह के तीसरे सोमवार को किरन्दुल के कावरियों ने रामाबूटी स्थित झरने का जल लेकर 10 किमी पैदल चलते हुए बचेली पुराना मार्केट शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। उसके बाद वे रेलवे कॉलोनी लिंगेशर शिव मंदिर में हर हर महादेव की गूंज के साथ भोलेनाथ के दर्शन कर अभिषेक व विशेष पूजा अर्चना किया गया।

बोल बम का जयकारा लगाते हुए कंधे पर सजी धजी कावर उठाए कावडिय़े सुबह शिव मंदिर पहुंचे। इन्होंने ओम नम: शिवाय की गूंज से माहौल शिवमय कर दिया।

अनूप कुमार कर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे सब झारखण्ड बाबाधाम जाते थे और वहां कई किमी पैदल चलकर जलाभिषेक करते थे, लेकिन दो वर्ष से कोविड संक्रमण होने के कारण वे नहीं जा रहा पा रहे हैं। इस वजह किरंदुल से रामाबूटी से जल लेकर बचेली के दोनों शिव मंदिर में अभिषेक कर रहे हंै।

सावन के तीसरे सोमवार को नगर में शिव भक्तों ने शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना की। उपवास रहकर जल, दूध से अभिषेक कर पुष्प, बेल पत्र अर्पित किया गया। नगर के रेल्वे शिव मंदिर, पुराना मार्केट व अन्य शिवालय में पूजा-अर्चना की गई। खासकर महिलाये व्रत रखकर सुबह से पूजन थाली के साथ मंदिर पहुंचती रही।


अन्य पोस्ट