मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 मई। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के वनमंडल मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत 15 प्राथमिक लघु वनोपज समितियों की 219 फड़ों के अंतर्गत तेंदूपत्ता का संग्रहण कार्य 12 मई से प्रारंभ हो गया है।
जिला यूनियन के संग्रहण लक्ष्य 43 हजार 500 मानक बोरा के विरूद्ध 13 मई की स्थिति में 7096.365 मानक बोरा का संग्रहण हो चुका है। 7096.365 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण पारिश्रमिक 22 हजार 1 संग्राहकों को 2 करोड़ 83 लाख 85 हजार 460 रूपए बैंक के माध्यम से सीधे संग्राहकों के खाते में किया जाएगा। उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन मनेंद्रगढ़ केएस खुुंटिया ने बताया कि मौसम के लगातार परिवर्तन होने के कारण इस वर्ष हरे सोने का संग्रहण कार्य थोड़ा विलंब से प्रारंभ हुआ है। तेन्दूपत्ता का तोड़ाई कार्य प्रारंभ होने से संग्राहकों में खुशी का माहौल है।


