मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विधायक कमरो के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप
17-May-2023 9:22 PM
विधायक कमरो के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप

भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 17 मई। सर्व आदिवासी समाज ने एमसीबी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के खिलाफ भाजपा नेता दुर्गाशंकर मिश्रा द्वारा जातिगत अपमान, समाज, वर्ग जाति इत्यादि के नाम पर वैमनस्यता फैलाए जाने का आरोप लगाते हुए आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष शरण सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमोल सिंह मरावी, ललिता पाव, भागीरथी सिंह, संतोष सिंह, भवन सिंह, जोखन सिंह, बाबूराम, निर्मल सिंह, ब्रह्मा सिंह, देवन सिंह, तेजभान सिंह, नभाग सिंह, सुमित्रा, सविता, कमला, प्रेमवती, कमलेश्वरी, अमर सिंह एवं जगरनाथ सिंह सहित अन्य ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा कि 22 फरवरी 2023 को केल्हारी में भाजपा के मंच से भाजपा नेता जनकपुर निवासी दुर्गाशंकर मिश्रा ने आदिवासी समाज के नेता विधायक गुलाब कमरो को मंच से भरी सभा में अपमानजनक, अमर्यादित एवं अश्लील शब्दों का प्रयोग किया जिसे लेकर केल्हारी थाने में 23 फरवरी को शिकायत पत्र देकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी, लेकिन आज तक केस दर्ज नहीं किया गया है। सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि आदिवासी हितों एवं उनके मान-सम्मान के लिए शासन गंभीर एवं संवेदनशील है। सर्व आदिवासी समाज ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की।


अन्य पोस्ट