मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शहर का विकास व आमजन को सुविधाएं दिलवाना ही सर्वोंपरि-आयुक्त
17-May-2023 9:20 PM
 शहर का विकास व आमजन को सुविधाएं दिलवाना ही सर्वोंपरि-आयुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 17 मई। चिरमिरी नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने सोमवार को नगर निगम के पार्षद/एल्डरमैन सहित जनप्रतिनिधियों के साथ महापौर कार्यालयीन कक्ष में नगर निगम की नवनियुक्त आयुक्त लवीना पाण्डेय को नगर निगम चिरमिरी में पदभार ग्रहण के बाद शिष्टाचार मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

महापौर कंचन जायसवाल ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ निगम आयुक्त से क्षेत्र के मूलभूत सडक़, पानी, बिजली, साफ-सफाई निगम के निर्माण कार्य को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने, राजस्व की वसूली में तेजी, नगर निगम से समय-समय पर शासन को मांग पत्र भेजने जैसे अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की ।

वहींं निगम आयुक्त लवीना पाण्डेय  ने कहा की जितने भी कार्य बैठक में बताए गए है, उन सभी कार्यों को प्राथमिकता से साथ हल कराया जायगा, उन्होंने आगे कहा कि शहर के विकास कार्यो को गति प्रदान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी । शहर का विकास व आमजनों को बेहतर सुविधाएं पहुँचाना ही मेरे लिए सर्वोपरि होगा ।


अन्य पोस्ट