मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

हितग्राहियों को झुग्गी-झोपड़ी का पट्टा दिलाने दूसरे दिन भी जारी रहा पार्षदों का आमरण-अनशन
11-May-2023 8:26 PM
हितग्राहियों को झुग्गी-झोपड़ी का पट्टा दिलाने दूसरे दिन भी जारी रहा पार्षदों का आमरण-अनशन

अनशन पर बैठे 6 पार्षदों में से 1 की सेहत बिगड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 मई।
राजीव गांधी आश्रय योजना (झुग्गी-झोपड़ी) के तहत पट्टा की मांग को लेकर नपा मनेंद्रगढ़ के पार्षदों का आमरण-अनशन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अनशन पर बैठे 6 पार्षदों में से 1 की सेहत पर असर पड़ा है। दूसरे दिन चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अमले के द्वारा अनशनरत पार्षदों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

ज्ञात हो कि राजीव गांधी आश्रय योजना (झुग्गी-झोपड़ी) के तहत हितग्राहियों को पट्टा प्रदाय किए जाने की मांग को लेकर नपा मनेंद्रगढ़ के भाजपा पार्षद अजमुद्दीन अंसारी, महिला पार्षद जफरून निशा शाह के पति जमील शाह तथा सत्ता पक्ष कांग्रेस के पार्षद सपन महतो, मो. सईद, मो. हुसैन व अजय जायसवाल के द्वारा तहसील कार्यालय के समीप बुधवार से आमरण-अनशन किया जा रहा है। दूसरे दिन अनशन के 24 घंटे बीतने के बाद सबसे पहले तहसीलदार अशोक सिंह व नायब तहसीलदार अंकिता पटेल स्थल पर पहुंचे। इसके बाद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अमले के द्वारा स्थल पर पहुंचकर अनशनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 

वार्ड क्र. 2 के पार्षद सपन महतो की तबीयत पर असर पड़ा है, वहीं कुछ देर बार एसडीएम अभिषेक कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अमला पार्षदों को मनाने के लिए पहुंचा। अनशनकारियों ने कहा कि हितग्राहियों को पट्टा के लिए जब तक लिखित में उन्हें नहीं दिया जाता उनका अनशन जारी रहेगा, लेकिन प्रशासन की ओर से लिखित में कुछ भी देने से इंकार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार आंतरिक नजूल का नक्शा तहसील कार्यालय एवं जिला अभिलेखागार में उपलब्ध नहीं है और न ही नजूल मनेंद्रगढ़ के पृथक सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त होने का कोई प्रमाण है जिसकी वजह से योजना के तहत पट्टा वितरण नहीं हो पा रहा है।

अनशनरत पार्षदों का कहना है कि पिछले 3 सालों से शासन की महती योजना के तहत हितग्राहियों के लिए पट्टे की मांग की जा रही है। इसके लिए 3 बार एसडीएम और 3 बार कलेक्टर को आवेदन सौंपा जा चुका है। रैली एवं धरना प्रदर्शन भी किया गया है। वहीं पिछले माह 1 अप्रैल को एसडीएम को आवेदन सौंपकर पट्टा प्रदाय करने हेतु 15 दिनों की मोहलत दी गई थी, लेकिन जनता के हित में कोई सार्थक परिणाम नहीं आने पर विवश होकर उनके द्वारा आमरण-अनशन का रास्ता अपनाया गया है। पार्षदों ने कहा कि गरीब जनता के हितों के लिए और उन्हें उनका अधिकार दिलाने वे अनशन पर बैठे हैं।

नपाध्यक्ष ने प्रशासन पर उठाए सवाल
गुरुवार को अनशन स्थल पर मौजूद नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि उनके पार्षदों द्वारा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हितों के लिए प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला गया है, जिसका वे पुरजोर समर्थन करती हैं। 

उन्होंने कहा कि शासन जनता के हितों के लिए महती योजनाओं का संचालन कर रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लचर कार्यशैली की वजह से योजनाओं का लाभ समय रहते जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है।


अन्य पोस्ट