‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 मार्च। नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ भारत माता चौक से किया गया। कार्यक्रम में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर श्रीमती डॉ सिद्दकी, एसपी आशुतोष सिंह,जिलास्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफआर निराला एडिश. कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे, संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ स्निग्धा तिवारी, जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला, एस डीएम श्रीमती मोनिका वर्मा , मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनीष गायकवाड, जिला शिक्षा अधिकारी रानी जांगड़े, सिटी थानेदार विंटन साहू, रेंजर सिदार , रेंजर तिवारी, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर, अब्बास अली सैफी, भरत अग्रवाल , ओंकार केसरवानी, रामकिशोर दुबे, मिलाप बरेठा, लायंस क्लब महेंद्र अग्रवाल , सतीश यादव , कैजार अली , विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे , पार्षद मयूरेश केशरवानी , विद्युत विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सफाई विभाग से सफाई दरोगा मरावी, उपअभियंता उत्तम कुमार कंवर, प्रीतम देवांगन, साहू जी, रोशन यादव के साथ ही साथ सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी ने शहर के भारत माता चौक से रानी लक्ष्मीबाई कांप्लेक्स तक विशेष सफाई अभियान चलाएं ।
सफाई अभियान का शुभारंभ ठीक 7 बजे भारत माता चौक से प्रारंभ हुआ । इस दौरान कलेक्टर डॉ सिद्धकी ने कहा कि - स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई । स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत की कल्पना की दृष्टि से इसे लागू किया गया है।भारत को स्वच्छ बनाना बापू गांधी का सपना था । 2 अक्टूबर 2014 बापू गांधी की जयंती पर भारत सरकार द्वारा विशेष सफाई अभियान आरंभ किया गया था । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ शहर बनाने के लिए विशेष सफाई अभियान प्रारंभ किया गया । एडीएम श्रीमती निष्ठा पांडे ने कहा कि - भारत को स्वच्छ करने की परिवर्तनकारी मुहिम राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने प्रारंभ की थी । देश को साफ सुथरा देखना बापू गांधी का सपना था। गांधीजी हमेशा लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने को बोलते थे । विशेष सफाई अभियान के माध्यम से जन जन के मन में जन जागरूकता पैदा करना है ।
विदित हो कि - सुबह 6:30 बजे से भारत माता चौक पर नगर के गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हो चुके थे । नपा के द्वारा सभी अधिकारी , गण मान्य नागरिकों को सफाई अभियान से संबंधित टी-शर्ट बांटा । जिसे धारण कर सभी झाड़ू पकड़ कर भारत माता चौक, पेट्रोल टंकी, बस स्टैंड, रानी लक्ष्मीबाई कांप्लेक्स की सफाई किए । इस दरमियान बे मौसम बरसात ने सफाई अभियान में लगे अधिकारी, कर्मचारी, नगर के गणमान्य नागरिकों की परीक्षा भी ली। बरसते पानी में भी सफाई अभियान का कार्य जारी रहा । इस दौरान नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला ने कहा कि - जिस घर में हर रोज सुबह साफ सफाई होती है , वहां लक्ष्मी अपना घरौंदा बनाकर रहती है स्वच्छ माहौल में ही सकारात्मकता आता है । ऐसे घर में कभी किसी बात की कमी नहीं रहती है । वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को सजाना, संवारना, साफ सुथरा रखना एक जरूरत ही नहीं अपितु अनिवार्य है । अंत में जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने कहा कि - हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई बेहद जरूरी है । अपने आस पास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।