सरगुजा

संगठन की एकजुटता और मजबूती पर बल
22-Sep-2025 11:09 PM
संगठन की एकजुटता और मजबूती पर बल

छत्तीसगढ़ विद्युत ठेकेदार कल्याण संघ के पदाधिकारी पहुंचे अंबिकापुर

अंबिकापुर, 22 सितंबर। छत्तीसगढ़ विद्युत ठेकेदार कल्याण संघ के पदाधिकारी बीते दिनों अंबिकापुर प्रवास पर रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के ठेकेदारों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया।

बैठक में सरगुजा, सूरजपुर, अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़ एवं बैकुंठपुर के ठेकेदारों ने संगठन की मजबूती एवं विस्तार को लेकर व्यापक चर्चा की। बैठक में उपस्थित ठेकेदारों ने क्षेत्र में हो रही तमाम समस्याओं को प्रदेश अध्यक्ष देवेश वर्मा एवं सुरगुजा विद्युत ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नितिग्य चौधरी के समक्ष रखा। दोनों ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और समाधान हेतु सकारात्मक सलाह दी।

 संघ के अध्यक्ष नितिग्य चौधरी ने संगठन की एकजुटता और मजबूती पर बल देते हुए सभी ठेकेदारों को साझा मंच पर एकत्रित रहने का आह्वान किया।

 संरक्षकगण रवि खरे,अनिल जायसवाल,प्रवीण कुमार गुप्ता, पप्पू पाण्डे एवं रजनीश सिंह ने संगठन को मार्गदर्शन देते हुए प्रदेश स्तर पर अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प व्यक्त किया।

मीडिया प्रभारी विवेक सोनी ने संगठन के कार्यों एवं ठेकेदारों की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाने की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया और मीडिया समन्वय की अहम भूमिका पर बल दिया।

  सभी पदाधिकारियों ने मिलकर ठेकेदारों को एकजुट रहने तथा बजट, ब्रोकन व एस्टीमेशन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए संगठित आंदोलन की आवश्यकता पर बल दिया।


अन्य पोस्ट