सूरजपुर

श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा निकली
18-Feb-2022 9:48 PM
श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा निकली

बिश्रामपुर,18 फरवरी। स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित 26 वे श्री श्याम महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां पिछले करीब पखवाड़े भर से चल रही थी। आयोजन में भक्त मंडली द्वारा नगर में श्याम प्रभु की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ जिसमें अग्रवाल समाज के महिला पुरुष वह बच्चे सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ अग्रसेन भवन से निकली मनमोहक झांकी शोभा यात्रा मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए वापस अग्रसेन भवन में संपन्न हुई।
 
सायंकाल बाहर से आए हुए नामचीन गाय को कोलकाता से आए संजय मित्तल अबोहर से मयंक अग्रवाल रायपुर के विनय अग्रवाल व सुरेश राजस्थानी ने बारी बारी से अपनी गायकी व कौशल सुना कर आम जनों के सामने रखी तो श्रद्धालु गण पूरी रात भक्ति गीत सुनते रहे। श्याम प्रभु के भजन उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा अंबिकापुर सूरजपुर सहित अन्य जगहों के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन में श्याम भक्त मंडल के श्याम अग्रवाल ललित गोयलविजय अग्रवाल मनोज अग्रवाल सहित समाज के काफी संख्या में लोग सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट