सूरजपुर

पूर्व सरपंच को हाथी ने कुचल मारा, ड्राईवर ने भागकर बचाई जान
22-Feb-2022 3:54 PM
पूर्व सरपंच को हाथी ने कुचल मारा, ड्राईवर ने भागकर बचाई जान

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भैयाथान,  22 फरवरी।
  सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत मसगा जंगल में सोमवार की रात कार सवार पूर्व सरपंच व उनके ड्राइवर का सामना प्यारे हाथी से हो गया। जान बचाने भाग रहे पूर्व सरपंच को हाथी ने कुचलकर मार डाला, जबकि ड्राइवर वहां से भाग निकलने में सफल रहा।

दरअसल, पूर्व सरपंच सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने दूसरे गांव गए थे, वहां से लौटने के दौरान उनका सामना हाथी से हो गया था। घटना से परिजनों में जहां मातम पसरा हुआ है, वहीं वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश भी है।

ग्राम पंचायत टुकुडांड़ के पूर्व सरपंच धनाराम सोमवार को किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम पंचायत के सोनपुर गए थे। वहां से अपनी नैनो कार में सवार होकर अपने ड्राइवर के साथ रात करीब 9 बजे घर लौट रहे थे। इस दौरान मसगा जंगल में सामने अचानक हाथी को देखकर ड्राइवर ने कार रोक दी और भागने लगा। यह देख पूर्व सरपंच भी कार से उतरे और जंगल की ओर भागे, लेकिन वहीं खड़े हाथी ने दौड़ाकर सूंड से उठाकर पटक दिया और पैरों से कुचलकर मार डाला। ड्राइवर ने इसकी सूचना गांव में आकर दी। इधर गांव वालों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और पूर्व सरपंच का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। घटना से पूर्व सरपंच के परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत हाथियों द्वारा आए दिन घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीणों को मार डाला जा रहा है। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों की कई बार वन विभाग से झड़प भी हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना होता है कि वन विभाग द्वारा मुनादी कराकर हाथियों के लोकेशन की जानकारी नहीं दी जाती है, इस कारण आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है।

4 दिन पहले ही महिला की ली जान
गौरतलब है कि प्यारे हाथी अक्सर दल से अलग विचरण करता है। 4 दिन पूर्व ही प्यारे हाथी ने घुई क्षेत्र अंतर्गत एक बेवा महिला की जान ले ली थी। इस दौरान ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने प्यारे हाथी को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर में रखने की मांग की थी लेकिन ग्रामीणों की बात पर अब तक अमल नहीं किया गया है।
 


अन्य पोस्ट