सूरजपुर

ट्रक की चपेट में युवक की मौत, चक्काजाम
11-Feb-2022 10:18 PM
ट्रक की चपेट में युवक की मौत, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 11 फरवरी।
कल भटगांव थाना अंतर्गत सलका ग्रामीण बैंक के सामने बाइक सवार युवक को ट्रक ने अपनी चपेट में लेते हुए कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर दिया।

पुलिस के अनुसार सलका निवासी धनंजय उफऱ् बबल यादव (42) कसकेला से अपनी बाईक से घर सलका आ रहा था। युवक ग्रामीण बैंक के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमई 5722 ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया।

इस घटना की जानकारी लगते ही भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, जनपद सदस्य प्रभा मनोज गुप्ता, अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार सहित भटगांव, प्रतापपुर, थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वहीं मृतक की पत्नी को प्रशासन की ओर से 25 हजार रूपये तत्कालीन सहायता राशि विधायक के हाथों दिया गया व क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रभा मनोज गुप्ता के द्वारा भी मृतक के परिजनों को नगद 25 हजार रुपये सहायता राशि दी गई।


अन्य पोस्ट