28 को यात्रा पहुंचेगी सीएम हाऊस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी। चिटफंड कंपनियों की ठगी के शिकार निवेशक, और अभिकर्ताओं ने रकम वापसी की मांग को लेकर पदयात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा 28 फरवरी को सीएम हाऊस पहुंचेगी।
छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष गगन कुम्भकर के नेतृत्व में निवेशको की पैसा वापसी को लेकर रायगढ़ कोसमनारा से सीएम हाऊस रायपुर तक पदयात्रा निकल रही है। यह यात्रा 1 फरवरी से शुरू हुई थी, 28 फरवरी को रायपुर पहुंचेगी। निवेशक नंगे पैर चल रहे है।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य निवेशकों की पैसा वापस दिलाना है। भूपेश सरकार ने रकम वापसी का वादा किया था। यह यात्रा वादे को याद दिलाने के लिए किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव 2018 के कांग्रेस जन घोषणा पत्र 34 में निवेशको की पैसा वापसी की वादा किया गया है, जिस बात को याद दिलाने के लिए यह पदयात्रा किया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल की सरकार दुबारा निवेशक अभिकर्ता पर हुए एफआईआर वापस लेने सरकारी गवाह बनाने एवं कुछ कम्पनी के पैसा वापस किए हैं। जिसके लिए पुरे प्रदेशभर के निवेशक अभिकर्ता धन्यवाद ज्ञापित करते है, लेकिन 98 फीसदी निवेशकों की पैसा वापसी नहीं हुए है।
कुम्भकार ने मीडिया से चर्चा में कहा कि निवेशकों की पैसा वापसी प्रमुख मांग है, जिसे विधानसभा चुनाव 2018 में राहुल गांधी ने बस्तर के आमसभा में कहा, सुरजेवाला ने रायपुर में प्रेस कॉफ्रेंस कर के कहा, तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने छतीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले रायपुर से सरगुजा बस्तर बिलासपुर में आयोजित धरना आन्दोलन में कहा था कि कांग्रेस की सरकार बननेे पर हर निवेशक का पैसा वापस किया जाएगा।
उस बात को याद दिलाने के लिए यह पद यात्रा किया जा रहा है, 28 फरवरी 2023 को रायपुर मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश भर के कम्पनियों में फसे निवेशक अभिकर्ता मुख्यमंत्री निवास में पैस वापसी के लिए आवेदन लेकर जाएंगे। कार्यक्रम में महासचिव नंद कुमार निषाद, सचिव ईश्वर पटेल, उपाध्यक्ष राजेश सारथि महिला अध्यक्ष: 4 बेला तेलाम, उपाध्यक्ष भुनेश्वरी ठाकुर के साथ सभी जिला के जिला ब्लाक के पदाधिकारी सदस्य एवं निवेशक अभिकर्ता रहेंगे।