राजनांदगांव

चर्च पहुंचे भूपेश, नांदगांव के दिग्गज कांग्रेसियों के घरों में की भेंट-मुलाकात
07-Apr-2024 1:59 PM
चर्च पहुंचे भूपेश, नांदगांव के दिग्गज कांग्रेसियों के घरों में की भेंट-मुलाकात

कांग्रेस प्रत्याशी ने रविवार को शहर में गुजारा वक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 7 अप्रैल।
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल रविवार को शहर में पूरा दिन बिताने की शुरूआत करते हुए स्थानीय स्टेशन रोड स्थित चर्च में पहुंचकर ईसाई समाज के प्रार्थना में शामिल हुए। 

चर्च में पहुंचे पूर्व सीएम का समाज की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया। चर्च के पास्टर ने उनके लिए विशेष रूप से प्रार्थना की। वहीं उन्होंने पूर्व सीएम को पवित्र किताब बाईबिल भेंट की।  पूर्व सीएम के साथ कांग्रेस के स्थानीय नेता शामिल थे। महापौर हेमा देशमुख और शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा भी चर्च में साथ रहे। 

इसके बाद कांग्रेस नेताओं के घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। महापौर श्रीमती देशमुख के रामाधीन मार्ग स्थित सरकारी आवास में पूर्व सीएम ने सौजन्य रूप से भेंट-मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि महापौर के निवास में कांग्रेस प्रत्याशी बघेल ने पार्षदों से चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा की।  उन्होंने पार्षदों से शहर के सभी वार्डों में घोषणापत्र और महतारी योजना का फार्म भरवाने पर जोर दिया।  कुछ पार्षदों ने योजना को लेकर आ रही व्यवहारिक दिक्कतों से उन्हें अवगत कराया। तत्पश्चात युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के निवास पर पूर्व सीएम ने भेंट-मुलाकात की। मुदलियार परिवार की ओर से उनका स्वागत किया गया।

पूर्व सीएम ने पूर्व विधायक स्व. उदय मुदलियार के साथ बिताए पलों  और राजनीतिक अनुभवों को साझा किया। झीरम घाटी हादसे से पूर्व के कार्यों को पूर्व सीएम ने याद किया। बघेल के पक्ष में  जितेन्द्र मुदलियार की माता श्रीमती अलका मुदलियार भी प्रचार करने की इच्छा जाहिर की।  इसके बाद पूर्व सीएम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंजुम अल्वी के निवास पहुंचे। अल्वी ने शाल और गुलदस्ता  भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। यह पहला मौका है, जब बघेल अल्वी के निवास पहुंचे। अल्वी परिवार ने उनका जोशीला स्वागत किया। आज पूरे दिन पूर्व सीएम का कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के घर जाने का प्रोग्राम है। 

इस बीच उनका रईस अहमद शकील, निखिल द्विवेदी, डॉ. रमेश मोहबे, सराफा व्यापारी अनिल बरडिया, प्रेमचंद बाफना, सूर्यकांत जैन, उद्योगपति दामोदरदास मुंदड़ा, पूर्व विधायक इमरान मेमन, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शाहिद भाई समेत अन्य नेताओं के घर जाने का कार्यक्रम तय है।

आज पूरे दिन वह शहर के प्रमुख नागरिकों और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि भेंट-मुलाकात के बहाने नाराज कांग्रेसी नेताओं को मनाने और पार्टी के पक्ष में प्रचार करने की कोशिश में है।

 


अन्य पोस्ट