‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर। राजनांदगांव कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों की फैंसी ड्रेस, डांस और क्विज प्रतियोगिता के साथ साथ महिलाओं की रंगोली व पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई।
डॉ. अरूण शंकर दीक्षित के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर एवं ई. सी. जी. परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विमलेश शुक्ला की ओर से स्व. जगतनारायण शुक्ल की पुण्य स्मृति में 21 कुर्सियां प्रदान की गईं।
कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का दीपावली मिलन समारोह दोपहर 12 बजे कान्यकुब्ज सांस्कृतिक भवन, खंडेलवाल कालोनी, कौरिनभाठा, में दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। संरक्षक डॉ. अरूण, शंकर दीक्षित, ऋषिकुमार तिवारी, प्रो. आर. पी. दीक्षित, प्रकाशचंद्र शुक्ला, अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, करूणा शंकर तिवारी, वी डी तिवारी, महिला शाखा की अध्यक्षा ममता अवस्थी ने दीप प्रज्जवलित किया एवं मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। महिला शाखा की सदस्याओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
संरक्षक डॉ. अरूण शंकर दीक्षित एवं अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने बताया कि दिवंगत संरक्षक स्व. जगतनारायण शुक्ला की पुण्य स्मृति में शुक्ला परिवार की ओर से विमलेश शुक्ला ने 21 कुर्सियां समाज को भेंट की। इस घोषणा का सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया एवं कृतज्ञता व्यक्त की।
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अरूण शंकर दीक्षित के सौजन्य से उनके ही कुशल निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य एवं आयुर्वेदाचार्य डॉ. निदेश शर्मा, रोशनी वर्मा एवं आशीष त्रिपाठी ने तत्परतापूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण किया 33 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं 19 लोगों का ई. सी.जी. किया गया। नि:शुल्क परीक्षण शिविर का व्यवस्थित संचालन करने में सहसचिव भूपेन्द्र बाजपेयी, प्रसन्न तिवारी, अंशुमान दुबे, रंजन मिश्रा एवं अमित तिवारी ने विशेष भूमिका निभाई तथा अन्नकूट के अवसर पर भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी विकास शुक्ला ने सफलतापूर्वक निर्वहन किया।
बच्चो के फैंसी ड्रेस, डांस एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता एवं पूरे कार्यक्रम का प्रभावी संचालन स्नेहा तिवारी ने किया। पुरस्कार वितरण की कड़ी में प्रतिभा सम्मान में चौतन्या द्विवेदी स्व. पं. शिवकुमार शास्त्री स्मृति कन्या सरस्वती सम्मान रु. 11000/- नकद प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त चि. सार्थक शुक्ला चि. अदविक शुक्ला , कु. आनंदी अवस्थी , चि. आराध्य तिवारी , कु. भव्या बाजपेयी , चि. गौरव बाजपेयी, चि. विकल्प तिवारी , चि.विजयन्त द्विवेदी , कु. साशुक्ला स्मृति त्रिपाठी एवं स्नेहलता तिवारी को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गये।
रंगोली एवं पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में माधुरी त्रिवेदी, अलका पाण्डे एवं सोनल बाजपेयी ने मूल्यांकन किया। ममता अवस्थी द्वारा स्व. शोभा अवस्थी की पुण्य स्मृति में प्रदान किए गए, जिसमें स्वाती बाजपेयी प्रथम, विशाखा शुक्ला द्वितीय, साशुक्ला तृतीय रहीं एवं स्वाती शुक्ला, विशाखा दुबे एवं ऊषा द्विवेदी को सराहनीय प्रदर्शन का पुरस्कर समाज की ओर से प्रदान किया गया।
पारंपरिक वेशभूषा में शुभ्रा मिश्रा प्रथम, स्वाती बाजपेयी द्वितीय एवं मीनल बाजपेयी तथा प्रज्ञा शुक्ला तृतीय स्थान पर रहीं इन्हें मोहिनी शुक्ला द्वारा प्रदत्त स्व. वेदवती शुक्ला स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गए।