अध्यक्ष भागवत साहू की राय को बताया व्यक्तिगत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मार्च। डोंगरगांव के कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू को साहू समाज के कार्यक्रमों से बहिष्कृत करने के मामले में समाज का बयान सामने आया है। जिसमें खंडन करते सामाजिक पदाधिकारियों ने विधायक को एक उत्कृष्ट सामाजिक व्यक्ति बताया है।
जिला साहू संघ राजनांदगांव की 2 मार्च को जिला साहू सदन में आयोजित बैठक में विधायक दलेश्वर साहू के खिलाफ निंदा प्रस्ताव व सामाजिक कार्यक्रमों में बहिष्कार का खंडन करते तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। सामाजिक बैठक में इस प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया है, न ही कोई ऐसा प्रस्ताव पारित हुआ है। जिसमें विधायक दलेश्वर साहू को किसी भी समाजिक कार्यक्रम में नहीं बुलाने का निर्णय लिया हो।
जिला साहू संघ की बैठक में मौजूद रहे जिला साहू संघ के उपाध्यक्षद्वय शैलेन्द्र साहू व नीरा साहू ने बताया कि दलेश्वर साहू एक सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिष्ठित व्यक्ति है। जिनका समाज को हमेशा सहयोग मिलता है, समाज विकास में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। उनके ऊपर लगाया गया आरोप सिर्फ राजनीतिक है।
अध्यक्ष भागवत साहू समाज के अध्यक्ष के साथ-साथ जिला कांग्रेस कमेटी का भी अध्यक्ष है और उनका व्यक्तिगत विचार हो सकते हैं, जो बैठक में पारित ही नहीं हुआ है, उसे जबर्दस्ती जोड़-तोडक़र प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झूठी खबर प्रकाशित कराने की निंदा की जाती है। राजनीतिक लड़ाई का सामाजिक निर्णय बताना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आरोपों से हमें और समाज को कोई लेना-देना नहीं है। बैठक में हुए निर्णय अनुसार आगामी 25 मार्च को मां कर्मा जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह 9 मई को प्रतिवर्षानुसार मां भानेश्वरी माता के कर्मस्थली ग्राम सिंघोला में श्रद्धापूर्वक जयंती मनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि ग्राम पर परिक्षेत्र तहसील का चुनाव 1 से 30 अप्रैल तक कराए जाने का निर्णय लिया गया है। मां कर्मा जयंती समारोह एवं सम्बद्धता शुल्क लिए जाने का भी निर्णय लिया गया है। जयंती समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने आगामी दिनों में 10 सदस्यीय टीम द्वारा बैठक कर महामंत्री नीलमणि साहू, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र साहू, नीरा साहू, माधव साहू, चंदन साहू द्वारा निर्णय लिया जाएगा।बैठक में जिला अध्यक्ष भागवत साहू, उपाध्यक्षद्वय नीरा साहू, शैलेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष नोबेल साहू, महामंत्री नीलमणि साहू, तहसील अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, अंजू साहू, मंथिर साहू, लक्ष्मण साहू, संरक्षक मोती साहू, नगर अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, संगठन सचिव चंदन साहू, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, देवेन्द्र साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ से परदेशी साहू, यशवंत साहू, हेमनाथ साहू, सचिव सूर्य मिलापादास साहू, पूर्णिमा साहू, कविता साहू, हमदीप साहू, डाईजेश साहू, पुरूषोत्तम साहू सहित अन्य सामाजिक व्यक्ति शामिल थे।
इधर, विधायक दलेश्वर साहू के संबंध में जिला साहू संघ द्वारा तथाकथित निंदा प्रस्ताव व सामाजिक बहिष्कार संबंधी प्रकाशित समाचार का खंडन तहसील अध्यक्षगण हंसराज साहू डोंगरगढ़, भुनेश्वर साहू छुरिया, हेमंत साहू डोंगरगांव, लक्ष्मण साहू एलबी नगर ने किया।