राजनांदगांव
राजनांदगांव, 11 जून। खैरागढ़ पुलिस लोगों को यातायात नियमों का पालन करने जागरूक कर रही है। साथ ही जनजागरूकता में लोगों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने व दोपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलने की हिदायत दी गई। मिली जानकारी के अनुसार केसीजी पुलिस द्वारा एक ओर लगातार समझाईश देते चालानी कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर आम पब्लिक में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने मंगलवार को जयस्तंभ चौक छुईखदान में जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग करने/शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने/बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने/मालवाहक वाहनों पर सवारी नहीं ले जाने तथा नाबालिग बच्चों को दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाने नहीं देने, एक अप्रैल 2019 के पूर्व के वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने, राहवीर (गुड सेमेरिटन) तथा दुर्घटना में घायल का नगद रहित इलाज के संबंध में जानकारी एवं समझाईश दिया गया।
तथा यातायात से संबंधित सुगम, निर्बाध, सुव्यवस्थित आवागमन सुचारु रूप से संचालन किए जाने अपील की जा रही है।


