राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने डोंगरगांव बीईओ कार्यालय का किया घेराव
12-Jun-2025 8:28 PM
कांग्रेसियों ने डोंगरगांव बीईओ  कार्यालय का किया घेराव

युक्तियुक्तकरण के खिलाफ रैली निकाल राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 जून। डोंगरगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा युक्तियुक्तकरण के खिलाफ अपनी चिंता और विरोध जताते बुधवार को रैली निकाली और बीईओ कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेसियों ने डोंगरगांव के पुराना बस स्टैंड में एकत्रित होकर पैदल मार्च करते बीईओ कार्यालय पहुंचे। इससे पहले कांग्रेसियों ने सभा का भी आयोजन किया। सभा को संबोधित करते आंदोलन प्रभारी रमेश खंडेलवाल ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों व बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है। शिक्षकों का दूरदराज स्थानांतरण, भर्ती के लिए घोषणा पत्र  व नया विज्ञापन जारी नहीं किया गया ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय थोक में शिक्षकों की भर्ती की गई। वहीं किसी भी शिक्षक का प्रशासनिक बलपूर्वक स्थानांतरण नहीं किया गया। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने युक्तियुक्तकरण को  शिक्षकों, बच्चों और आमजनता के विरूद्ध बताते इस नीति की जमकर आलोचना की। वक्ताओं ने कहा कि इस नीति के नाम पर सरकर ने कई महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं को प्रभावित किया है, जो आम जनता के लिए फायदेमंद थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की यह नीति न सिर्फ कर्मचारियों के हितों को नजर अंदाज करने वाली है, वरन यह सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच को घटाने का काम करेगी।

तत्पश्चात कांग्रेसियों ने बीईओ कार्यालय घेराव के साथवहां उपस्थित नायब तहसीलदार झरना राजपूत को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि युक्तियुक्तकरण नीति की प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और यह कर्मचारियों के रोजगार सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इस नीति को लागू करने से पहले कर्मचारियों, नागरिकों और विशेषज्ञों से व्यापक विचार-विमर्श नहीं किया गया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान आंदोलन प्रभारी रमेश खंडेलवाल, जिपं सदस्य विभा साहू, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष गणेश साहू, बिरेन्द्र बोरकर, टिकेश साहू, सुयश नाहटा, बलीराम साहू, अखिलेश नखत, संजय संचेती, डॉ. नरेन्द्र साहू, रोशन यदु, विकास गोस्वामी, बिसंभर साहू, संतोष ठाकुर, संध्या साहू, श्रुति शुक्ला, गीता सलामे, पुष्पदेवी यदु, वैशाली बोरकर, लोकेश सिन्हा, सतीश वैष्णव, प्रियंक जैन, राकेश साहू, रितेश राजपूत, अमित ठाकुर, किशोर बनाफर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।


अन्य पोस्ट