राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून। भाजपा द्वारा देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 11 साल बेमिसाल संकल्प से सिद्धि पखवाड़ा कार्यक्रम मनाने का रही है। इसी कड़ी में जिला भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत के नेतृत्व में वृहद कार्यशाला का आयोजन स्थानीय भाजपा कार्यालय में किया गया। भाजपा/संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम के तहत भाजपा 9 से 21 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। जिसके तहत कार्यशाला, योग दिवस सहित अन्य कार्यक्रमों से लेकर जनता के बीच पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रम करने की योजना भाजपा ने तय किया है।
इसी कड़ी में मंगलवार को जिला भाजपा ने कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में जिला भाजपा कार्यालय में मुख्य वक्ता प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी समेत रामजी भारती, प्रदीप गांधी, सौरभ कोठारी, रविन्द्र वैष्णव, शशिकांत द्विवेदी, तरूण लहरवानी, किशुन यदु, सुमित भाटिया, मनोज साहू, अमित जैन, खिलेश्वर साहू, चंद्रिका डड़सेना, जसमीत बन्नोआना, किरण वैष्णव, संगीता साहू, किरण साहू व अन्य नेतागण शामिल थे।
मुख्य वक्ता प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री सवन्नी ने कहा कि संकल्प का जब ध्यान आता है, तो रावी नदी के तट पर संकल्प लिया गया था, जिन्होंने रावी का जल उठाकर संकल्प लिया था कि हम स्वतंत्रता सहित अपने विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करेंगे यह हमारा प्रण है, लेकिन आजादी के दिन बाजे-गाजे ने उस संकल्प की महत्ता को कमजोर कर दिया। संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत हमें संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का दायित्व दिया गया। जिसको विस्तार से भूपेंद्र सवनी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को समझाया। उन्होंने आगामी संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम पखवाड़े की विस्तृत जानकारी देते 9 से 21 जून तक भाजपा द्वारा किए जाने वाले कार्यकम का पूर्ण ब्यौरा कार्यकर्ताओं को दिया।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल ने कहा कि 11 वर्ष के मोदी शासनकाल में सर्वाधिक गौरव का अवसर तब रहा, जब पहलगाम के जवाब में भारत में 11 आतंकवादी ठिकानों पर एक साथ मात्र 22 मिनट में स्वदेशी मिसाइल के माध्यम से आतंकवादियों को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से नेस्ताबूत कर दिया। जिससे पूरा विश्व चमत्कृत हो गया। सभी ने भारत की इस प्रतिभा का लोहा माना और भारत का गर्व बढ़ गया। प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने बताया कि संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत 13 जून को सभी जिलों में प्रेस कान्फ्रेंसी होगी। साथ ही प्रदर्शनी तथा प्रोफेशनल मीट का कार्यक्रम आयोजित है। जिला संयोजक रविंद्र वैष्णव, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, जिला महामंत्री राजेंद्र गोलछा ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन मूलचंद लोधी और आभार प्रदर्शन अमित जैन ने किया।


