‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जुलाई। शहर के अंदर हेमू कालानी चौक के पास गुरुवार की शाम तेज रफ्तार कार ने एक पैदल राहगीर को ऐसी ठोकर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लाश भी पूरी तरह कार में फंस गई, जिसे बाद में लोगों के सहयोग से निकाला जा सका।
बताया जा रहा है कि एक कार चक्रपथ से तेज गति से गाड़ी चलाकर आ रहा था, उसी समय कोई पैदल राहगीर वहां से गुजर रहा था। गाड़ी इतनी रफ्तार में थी की उसने नियंत्रण खो दिया और राहगीर उसकी चपेट में आ गया, जिसे उसकी मौत हो गई।
घटना कारित करने वाली गाड़ी का नंबर सीजी 13 एआर 9100 है और उसके पीछे पूजा रेडियम भी लिखा हुआ है। बताया जाता है कि इस गाड़ी में एक युवक और एक युवती बैठे थे और घटना के बाद वे फरार हो गए। पुलिस ने फिलहाल लाश को हटाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विदित रहे कि रायगढ़ शहर में बीते कुछ दिनों से कार चालकों के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ दुर्घटनाओं की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही चक्रपथ के पास ही एक अज्ञात कार चालक ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जुलाई। भारी वाहन कोयला लोड शहर की सडक़ों में दर्जनों की संख्या में लगातार घुसने लगी है। चक्रधर नगर थाने से चंद कदमो की दूरी से ये वाहन प्रतिदिन गुजर रहे और इन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होना किसी संदेह को जन्म देता है।
यूं तो रायगढ़ जिले में बढ़ते औद्योगिकीकरण के बाद जिले की सडक़ों में भारी वाहनों का रेलमपेल है। चारों दिशाओं की सडक़े नाम मात्र की रह गई है और इन्हीं जर्जर हो चुके सडक़ों की वजह से सडक़ हादसों में लगातार इजाफा होते जा रहा है। यातायात विभाग के द्वारा बढ़ते सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं, मगर सडक़ दुर्घटनाओं का यह सिलसिला लगातार जारी है।
रायगढ़ जिले में चलने वाले भारी वाहनों के लिये एक अलग मार्ग का चयन किया गया है और उन्हीं सडक़ों में ही उनका परिचालन भी हो रहा है। मगर इन मार्गों में भी समय-समय पर नो एंट्री लगाया जाता है। इसके बावजूद विभागीय लापरवाही से नो एंट्री के समय भी शहर के अंदर भारी वाहन आसानी से देखे जा सकते हैं। पिछले एक हफ्ते से लगातार सुबह तकरीबन सात से साढ़े सात बजे रामभांठा में बालू लोड़ भारी वाहन घुस रहे हैं और इसी समय यहां स्थित संत माईकल स्कूल लगता भी है। इस स्थिति में यहां भी अनहोनी की घटना बनी रहती है। यहां भी यातायात विभाग में पदस्थ जवानों की लापरवाही खुलकर सामने आती है। अगर चौक चौराहों में यातायात विभाग के जवान मुस्तैद रहते हैं तो कैसे भारी वाहन शहर में आसानी से घुस रहे, यह चिंता का विषय है।
इसी तरह रायगढ़ शहर के अधिकांश व्यवसायी दिन भर अपने-अपने दुकानों में रहते है और रात में घर पहुंचकर खाना खाने के बाद थोड़ी राहत पाने अपने परिवार के साथ सडक़ों में सैर सपाटा के लिये निकलते हैं। मगर अब वे शहर के अंदर भी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। शहर के चक्रधर नगर स्थित रेलवे फाटक के इन दिनों रात 10 बजते ही बिना नंबरों के लगभग एक दर्जन से अधिक भारी वाहनों में कोयला लोड़ देखा जा रहा है। ये भारी वाहन इंदिरा विहार की तरफ से शहर में प्रवेश करती है। गजब की बात तो यह है कि रात में पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन गश्त में रहती है और ऐसे में भारी वाहन आसानी से शहर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच भी जा रही है।
पहले भी हो चुकी है घटना
रायगढ़ शहर के चक्रधर नगर चौक में ही तकरीबन 10 साल पहले भारी वाहन की चपेट में आकर एक व्यवसायी की मौत हो चुकी है और इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एक-एक करके इस मार्ग में खड़ी 10 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।
मामले में थाना प्रभारी चक्रधर नगर किरण गुप्ता से चर्चा की तो उनका कहना है कि रात्रि के समय पेट्रोलिंग वाहन को गश्त के लिये लगाया जाता है। अगर इसके बावजूद रात्रि के समय भारी वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं तो पेट्रोलिंग टीम को इन पर कार्रवाई करने के लिये सख्त निर्देश दिये जाएंगे और वे स्वयं भी इस मामले को देखेंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जुलाई। मामूली सी बात पर ईट से अपनी मां पर प्राणघातक हमला कर उसे मौत के घाट उतार देने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर भेज दिया है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
घटना के संबंध में मृतिका बुंदेली सारथी पति स्व. शिव प्रसाद सारथी निवासी बनकेला थाना लैलूंगा के चचेरे भाई युद्धिष्ठर सारथी पिता आत्माराम सारथी उम्र 54 वर्ष निवी ग्राम भालूमुड़ा, तमनार कल थाना लैलूंगा में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
रिपोर्टकर्ता मृतिका का चचेरा भाई युद्धिष्ठर सारथी बताया कि बुंदेली बाई सारथी के पति शिवप्रसाद का करीब 20 साल पहले मृत्यु हो चुका है। दीदी बुंदेली बाई सारथी और भांजा कोमल सारथी दोनों साथ में रहते थे। कोमल सारथी काफी दिनों से बाहर रहता था जो बाराद्वार की लडक़ी को पत्नी बनाकर ग्राम बनकेला अपनी मां के साथ रखा था। मंगलवार 12 जुलाई की शाम कोमल उसकी मां बुंदेली बाई को झगड़ा मारपीट कर ईट से गंभीर चोट पहुंचाया, जिसे डायल 112 गाड़ी को फोन कर ईलाज के लिए लैलूंगा अस्पताल ले गये थे, देर रात बुंदेली बाई सारथी का मृत्यु हो गया। थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा आरोपी पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी कोमल सारथी पूछताछ में बताया कि घर के बाहर कई दिनों से रहने के कारण मां नाराज थी, घटना की रात को बल्ब जलाने के लिए तार से बल्ब जलाया था, जिसे मां निकाल दी। इसी बात पर झगड़ा विवाद हुआ। मारपीट, धक्का-मुक्की में मां के सिर पर चोट आया, जिससे वह बेहोश हो गई थी। घटना में प्रयुक्त ईट जब्त कर आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जुलाई। लैलूंगा पुलिस ने जशपुर जिले की युवती से रेप के आरोपी अजय चौहान तथा अपराध में उसके सहयोगी रहे कन्हैया सिदार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर घरघोड़ा न्यायालय भेजा गया है।
घटना के संबंध में पीडि़ता द्वारा 12 जुलाई को थाना लैलूंगा में रेप की लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। पीडि़ता महिला पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक संतरा चौहान के समक्ष एफआईआर दर्ज कराते समय बताया कि उसका लैलूंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टुरटुरा के अजय चौहान से पिछले माह फेसबुक पर परिचय हुआ। अजय चौहान उसकी जाति का हूं, शादी करूंगा कहकर भरोसा दिलाया था। इसी बीच 8 जून को अजय शादी करूंगा नहीं तो मर जाउंगा कहकर भावनात्मक रूप से बहला-फुसलाकर अपने रिश्तेदार के घर ग्राम गोढ़ी, लैलूंगा ले जाकर इच्छा के विरूद्ध रेप किया। उसके बाद अजय चौहान रोज मोबाईल पर बातचीत कर शादी करूंगा कहता था। जब पता चला कि वह सजातीय नहीं है तो उसे शादी नहीं हो सकती है, कहकर मिलने से मना की। तब वह फिर से आत्महत्या कर मरने की बात कहकर इमोशन ब्लैकमेल किया और 10 जुलाई को अजय चौहान अपने एक साथी (छोटू उर्फ कन्हैया सिदार) के साथ मोटर साइकिल में घर के पास आया और घर से बाहर बुलाकर जबरन मोटर साइकिल में बिठाकर गोढी ले आया और रात में डरा धमकाकर रेप किया, उसी रात घरवाले आकर दोनों को फरसाबहार थाना ले गए थे।
पीडि़ता के आवेदन पर आरोपी अजय चौहान तथा उसके सहयोगी पर धारा 376, 506, 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आज मुख्य आरोपी अजय चौहान निवासी ग्राम टुरटुरा थाना लैलूंगा एवं सहआरोपी कन्हैया सिदार उर्फ छोटू निवासी ग्राम छापरपारा धौंराडांड थाना लैलूंगा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने रेप करना कबूला।
दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर घरघोड़ा न्यायालय भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जुलाई। कल दोपहर कंचनपुर बैरियर के पास ओडिशा की ओर से मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर आ रहे किरोड़ीमलनगर रायगढ़ के युवक को पकड़ा जिसके कब्जे से 3 किलो गांजा बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी सरिया को सूचना मिली कि एक युवक मोटर सायकल से ओडि़शा गांजा लेने जाता है जो रायगढ़ आसपास गांजा खपाता है। थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल ओडिशा से लगे सरहदी गांव में गांजा तस्करी की सूचना देने मुखबिर तैनात किया गया है, जिनमें से एक ने सुबह एसआई पटेल को मोटरसाइकिल में एक युवक के गांजा लेकर रायगढ़ की ओर जाने की सूचना दिया। थाना प्रभारी द्वारा नाकेबंदी पाइंट के स्टाफ को अलर्ट कर मौके पर कार्यवाही के लिए पहुंचे दोपहर करीब 2.30 बजे ओडिशा की ओर से आ रही होंडा साइन मोटरसाइकिल को रोककर चेक किया गया।
युवक अपना नाम योगेश कुमार साहू निवासी चिरईपानी किरोड़ीमलनगर थाना कोतरारोड का बताया।
जिसे चेकिंग कार्रवाई के कारण बताकर चेक किया गया, उसके पास रखे एक लाल रंग के बैग से 3 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी से गांजा के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर ओडिशा से लाकर रायगढ़ में अवैध रूप से बिक्री करना बताया है। आरोपी से अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा साइन सीजी 13 - एक्यू 1140 एवं 3 किलो गांजा कीमती 15000 जप्त कर थाना सरिया में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी हिरासत में लिया गया है, जिसे कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जुलाई। घरघोड़ा के कांटाझरिया में 55 वर्षीय महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में मर्ग की जांच के दौरान हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने जब सूक्ष्मता से जांच की तो पता चला कि बेटे ने महज तीन हजार रूपये के लिये गमछे से मां की गला घोटकर हत्या कर दी और यही नहीं हत्या को फांसी का रूप देने का भी प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 9 जुलाई को मृतिका सुकांति धनवार कांटाझरिया घरघोड़ा का बेटा रामलाल धनवार गांव वालों को बताया कि उसकी मां दोपहर के समय घर के म्यार में प्लास्टिक रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। थाना घरघोड़ा में भी रामलाल धनवार यही बताया और मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर कराया।
मौके पर शव निरीक्षण पर जांच अधिकारी को मामला संदेहास्पद प्रतीत हुआ। गवाहों से पूछताछ, वारिसानों के कथन में जानकारी मिली कि मृतिका से उसका पुत्र रामलाल धनवार 3000 मांग रहा था और झगड़ा किया था। पीएम रिपोर्ट पर नाक, मुंह दबाने से हृदय गति रूकने, श्वांस अवरूध होने व मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक बताया गया। थाना प्रभारी गवाहों एवं वारिसानों से बारीकी से पूछताछ कर उनका कथन लिया गया और संदेही मृतिका के बेटे रामलाल धनवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि उसकी मां 3,000 रूपये रखी थी, जिसे घटना 9 जुलाई की दोपहर मां से मांगा, नहीं देने पर जबरजस्ती ले लिया और मां के झगड़ा विवाद करने पर गमछा से गला, मुंह दबाकर हत्या कर दिया और घटना को छिपाने प्लास्टिक रस्सी से शव को म्यार पर टांग दिया था।
मर्ग जांच पर धारा 302, 201, 182, 211 की कार्रवाई करते हुए आरोपी रामलाल धनवार से हत्या में प्रयुक्त गमछा और नगदी रकम 600 जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
रायगढ़, 15 जुलाई। रायगढ़ जिले में एनसीसी के टेऊनिंग करने वाले छात्र-छात्राओं का एक वृहद ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 6 सौ से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया और इस कैंप में जूनियर व सीनियर गु्रप के छात्र-छात्राओं को वार्षिक ट्रेनिंग के जरिये तरह-तरह की ट्रेनिंग दी गई और उन्हें एनसीसी का महत्व समझाते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई।
रायगढ़ जिले के गढउमरिया स्थित केआईटी कालेज में इस शिविर का आयोजन किया गया था जो 6 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक चला और इसमें छत्तीसगढ़ के 8 से अधिक जिलों के एनसीसी कैडेंटो ने भाग लिया। इस वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में छत्तीसगढ़ के डिप्टी कमांडर की भी उपस्थिति रही और उन्होंने एनसीसी कैडेंटो के बीच उपस्थित होकर न केवल कैंप के बारे में जानकारी ली बल्कि प्रशिक्षण की बारीकियों को भी अवगत कराया।
इसके अलावा उन्होंने जिले के स्कूल व कालेजों में चलने वाले एनसीसी कैडेट के संचालन का भी जायजा लिया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में एनसीसी को और अधिक विकसित करने के लिये कैडेटो को कई महत्वपूर्ण जानकारियां ट्रेनिंग के जरिये दी जाती है, साथ ही साथ इस ट्रेनिंग शिविर में उनके मानसिक विकास तथा शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिये जाते हैं, बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में एनसीसी के विशेष आयोजन के लिये 30 एकड़ का एक विशेष स्थान भी आबंटित हुआ है, जिसमें आने वाले समय में विकसित करके उसे बेहतरीन वातावरण बनाने के साथ-साथ एनसीसी कैडेटो को हर वर्ष टेऊनिंग देंगे।
रायगढ़, 15 जुलाई। खाद दुकानों पर अधिक कीमत पर किसानों को खाद बेचे जाने की शिकायतें सामने आने पर कलेक्टर रानू साहू ने समय सीमा की बैठक में सभी एसडीएम को राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम बनाकर दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए गए थे।
उप संचालक कृषि हरीश राठौर ने बताया कि पुसौर के प्रकाश ट्रेडर्स और प्रधान ट्रेडर्स में टीम के सदस्य ग्राहक बनकर पहुंचे। यहां पर डीएपी और यूरिया तय कीमत से अधिक पर बेचते पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुएं तत्काल दुकानों को सील कर दिया गया। टीम ने इसके अलावा रायगढ़ की तीन दुकानों मांगेराम रामकुमार अग्रवाल रायगढ़,गोयल फटीलीजर्स और किसान इंटरप्राइजेज रायगढ़ में जाकर जांच कर स्टॉक वेरिफाई किया। यहां स्टॉक मिलान सही पाया गया।
रायगढ़, 14 जुलाई। वन रक्षक प्रशिक्षण शाला महासमुंद का 74वां प्रस्तावित शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत 11 जुलाई को रायगढ़ भ्रमण के साथ शुरू की गई। जहां 1 जुलाई को 32 ट्रेनियों की टीम देर रात रायगढ़ पहुंची और सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण में रात्रि विश्राम के बाद अगली सुबह रायगढ़ वन मंडल में उनका भ्रमण कराया गया।
महासमुंद फारेस्ट गार्ड ट्रेनिंग स्कूल से 32 ट्रेइनी अपने स्टडी टूर पर है। 11 जुलाई को इन टेऊनियों का काफिला 300 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर महासमुंद से रायगढ़ पहुंचा और गोमर्डा अभ्यारण्य में रात्रि विश्राम पश्चात 12 जुलाई की सुबह भ्रमण पर निकले। इस दौरान रायगढ़ डिवीजन के अंतर्गत आने वाले रामझरना इको पार्क, अटल रॉक गार्डन खरसिया, उर्दना नीलामी डिपो रायगढ़ और हाईटेक नर्सरी भेलवाटिकरा का भ्रमण कराया गया। इस दौरान सभी टेऊनियों को हाईटेक नर्सरी में नर्सरी मैनेजमेंट, अभिलेख संधारण और पौधों के रख रखाव के संबंध में भी जानकारी दी गई। साथ ही साथ रामझरना प्रभारी गीतेश्वर पटेल के द्वारा रामझरना इको पार्क के विषय में विस्तृत जानकारी ट्रेनियों को दी गई। इसके बाद 32 ट्रेनियों का यह काफिला रायगढ भ्रमण पश्चात आगे के सफर के लिये छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले सरगुजा जिले के मैनपाट के लिये रवाना हो गई है।
पर्यटन स्थलों का कराया गया भ्रमण-लीला पटेल वन परिक्षेत्र रायगढ़ के रेंजर लीला पटेल ने इस संबंध में बताया कि फारेस्ट गार्ड ट्रेनिंग स्कूल से 32 ट्रेनी अपने स्टडी टूर पर हैं। जिनका 12 जुलाई को रायगढ़ डिविजन अन्तर्गत रामझरना इको पार्क, अटल रॉक गार्डन खरसिया, उर्दना नीलाम डिपो रायगढ़ और हाई टेक नर्सरी भेलवाटिकरा का भ्रमण करवाया गया। इसमें कई प्रकार की जानकारी ट्रेनी वन कर्मियो को दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जुलाई। जिले के सरिया थाना अंतर्गत एक स्कूल के प्राचार्य ने 12वीं की छात्रा को इतना डराया कि उसने खुदकुशी कर ली। परीक्षा देने के बाद छात्रा घर लौटी तो प्राचार्य ने उससे कहा कि गलत उत्तर लिखा है, फेल हो जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आज को आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया तो बोला कि छात्रा पर नीयत ठीक नहीं थी, उसे डराना चाहता था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुजेरीपाली निवासी मनीराम चौहान खेती किसानी करता है। उसकी 18 साल की बेटी सुमित्रा चौहान 12 वीं की छात्रा थी। 18 जून को मनीराम खेत में काम करने के लिए गया था। उसकी पत्नी घर के बाहर बस्ती की ओर घूमने निकली थी। मनीराम शाम करीब 6.30 बजे घर लौटा तो देखा कि किचन में उसकी बेटी का जला हुआ शव पड़ा है, वहीं पास में केरोसिन का जरीकन पड़ा हुआ था।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि नियम विरुद्ध शासकीय स्कूल का प्राचार्य शशि कुमार स्वर्णकार अपने स्टाफ पवित्र मोहन पाणिग्राही और दीपक प्रधान के साथ 18 जून को छात्रा के घर पहुंचा। पेपर देकर लौटी छात्रा को डराया कि वह संस्कृत विषय की जगह राजनीति विज्ञान और राजनीति विज्ञान की जगह संस्कृत के उत्तर लिख आई है। इसके चलते छात्रा काफी डर गई थी। आरोप है कि प्राचार्य ने छात्रा को फेल हो जाने का डर दिखाकर आत्महत्या के लिय उकसाया। इसी के चलते छात्रा ने जान दे दी। मामले की पुष्टि और आरोपी प्राचार्य के कबूल नामे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
रायगढ़, 14 जुलाई। बरमकेला पुलिस द्वारा रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के विरूद्ध सुबह स्थानीय महिला पिछले माह 3 तारीख को घर घुसकर डरा धमकाकर रेप करना बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि घटना दिनांक रात करीब 11-12 बजे के बीच आरोपी पुरूषोत्तम सिदार (32) दीवाल फांदकर घर के अन्दर आया और बिस्तर में बलपूर्वक रेप किया और धमकाया गया कि किसी को इस संबंध में बताओगे तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जाने से मार दुंगा। लोक लॉज से महिला घटना को नहीं बताई जिस कारण आरोपी को बल मिल गया। महिला बताई कि घटना के बाद पुरूषोत्तम हमेशा घर के बाहर पीछा करता है। इसे डर है कि आरोपी द्वारा फिर गलत काम न कर दे जिस पर अपने पति को बताई और रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक एल.पी. पटेल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल आरोपी के दबिश देकर आरोपी पुरूषोत्तम सिदार (32) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
रायगढ़, 14 जुलाई। बुजी भवन कारगिल चौंक से दिनशा आइस्क्रीम जाने वाले मार्ग पर हमेशा जाम का आलम रहता है। इसकी एकमात्र वजह है विशाल मेगा मार्ट। बिना पार्किंग व्यवस्था के चल रहे इस मार्ट के सामने आए दिन वाहनों की लंबी कतार रहती है। लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां के बाकी कारोबारियों का धंधा खराब होता है।
वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट के सामने लगभग आधे सडक़ में रेत और ईट का जमावड़ा है, जो ना ही नगर निगम को दिख रहा है और ना ही खनिज विभाग को। अभी किसी गरीब का निर्माण होता और इस तरह का व्यवधान उत्पन्न होता तो आधा दर्जन विभाग नोटिस देकर फुल फॉर्म में आ जाते। रविवार शनिवार और अक्सर शाम को यहां पर भीड़ का जबरदस्त नजारा दृश्यमान होता है। विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ इतनी आवाज उठती है लेकिन संबंधित विभाग कोई भीं पहल नहीं करते है। सुबह से लेकर रात तक कारगिल चैक से लेकर दिनशा आइस्क्रीम मार्ग जबरदस्त व्यस्त रहता है।उसमे भवन निर्माण सामग्री से आधे सडक़ को पाट देना कहा तक उचित है।विशाल मेगा मार्ट के इस पहल पर नगर निगम का भवन विभाग क्यों कार्यवाही नही करता समझ से परे है ।
इस मार्ग पर आवागमन करने वाली जनता नित परेशानी का सामना कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जुलाई। सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत भीखमपुरा का है, जहां विगत दिनों ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत पर जनपद अधिकारी सारंगढ़ द्वारा जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिन्होंने जांच उपरांत पाया कि ग्रामीण ने सरपंच के खिलाफ जिन 9 बिंदुओं में शिकायत किया गया था वो सभी सच है तथा ग्राम पंचायत के उक्त सभी निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताएं पाई गई है।
सरपंच द्वारा बिना निर्माण कार्य किए ही लगभग 10 लाख की राशि का आहरण कर लिया गया था, मजे की बात तो ये हैं की जब ग्रामीण ने शिकायत किया तब जाकर मामले का उजागर हुआ।
आरटीआई की अनदेखी, बिल व्हाउचर अस्त-व्यस्त
सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगने पर ग्राम सचिव द्वारा टालमटोल किया गया, जबकि सचिव ग्राम पंचायत के जन सूचना अधिकारी होते हैं और उनको बिल व्हाउचर की जानकारी न होना बताया जो कि पूरा झोल झाल ही लगता है। वहीं जब जनपद अधिकारी द्वारा सरपंच को भी दो बार नोटिस जारी करके जब जानकारी चाहा गया तब सरपंच भी जानकारी देना उचित नहीं समझे।
अब तो पूरा मामला एसडीएम सारंगढ़ के संज्ञान में है और उनके द्वारा वसूली आदेश देने के बाद सरपंच द्वारा पुन: शासन को वर्षा ऋतू मेंं धोखा देने के उद्देश्य से कुछ मरम्मत कार्य को वसूली के डर से कराया जा रहा है, जिसकी शिकायत ग्रामीण द्वारा पुन: संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जुलाई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर, कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए बीज निगम से खराब बीज सप्लाई की बात का उल्लेख किया है।
विनोद चंद्र सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मेरे पुत्र चंद्रमौली ने टीएसएस हालाहुली से 20 बोरी बीज क्रय किया है। वहीं थरहा देने से पूर्व उसे अंकुरित करने के लिए जब बीजों को ड्रम में पानी भर के डाला गया तो 4 घंटे बाद देखने से पता चला कि उसमें बदरा, कचरा तैर रहा है।
तब मेरा ध्यान बीज की गुणवत्ता को जांचने की तरफ गया और जब मैंने विभिन्न स्तर पर जांच की तो उसमें नाना किस्म की खराबी दिखाई दी। जैसे कि बदरा, कचरा, करगा, सड़ा धान, मटबदरहा पैरा टुकड़ा आदि दिखाई दिया। वहीं बीज की बोरी के ऊपर बीज निगम चपले का टैग लगा हुआ है। मतलब साफ है कि बिना जांच के ही, बिना ग्रेडिंग किए ही बोरी बदलकर समितियों में धान भेजा जा रहा है। मैंने जांच में विभिन्न कमियों से युक्त धान को थैलियों में भर कर रखा है तथा अभी मेरे पास 17 बोरी धान बचा हुआ है। बचे हुए 17 बोरी धान का उपयोग कर में कोई रिस्क लेना नहीं चाहता। इसलिए मेरा बीज वापस कर उसका मूल्य मुझे वापस दिलवाए ताकि मैं अन्य कहीं से उम्दा बीज खरीद सकूं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जुलाई। रायगढ़ जिले में रफ्तार के कहर से होने वाली दुर्घटनाओं का क्रम लगातार जारी है, आये दिन सडक़ दुर्घटनाओं की खबरें आती रही है। इन दिनों स्कूल छुट्टी के समय शहर में भारी वाहन घुस रहे हैं, जिससे स्कूली बच्चों की जान खतरे में है।
कोरोनाकाल के दो साल बाद एक बार फिर से 16 जून से स्कूल का संचालन किया जा रहा है। जहां शहर के अलग-अलग स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं दूर-दूर से अपने-अपने स्कूल शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रहे हैं।
औद्योगिक नगरी के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके रायगढ़ जिले की सडक़ों पर 24 घंटे दौड़ती भारी वाहनों से आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं की खबरें सामने आते रहती है। रायगढ़ यातायात विभाग के द्वारा सुबह से लेकर दोपहर तक नो एंट्री लगाया जाता है, इसके बावजूद भारी वाहनें शहर की सडक़ों पर दौड़ रही हंै।
शहर के कार्मेल स्कूल में जहां दोपहर 1:30 बजे स्कूल की छुट्टी होती है, इस दौरान यहां यातायात पूरी तरह ठप हो जाती है। साथ ही इसी दौरान केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से कुछ यात्री बसों का संचालन भी इसी मार्ग से होता है। जिससे इस मार्ग पर दुर्घटनाएं की आशंका तो बनी रहती है, साथ ही साथ इस मार्ग में लोगों को जाम की स्थिति से कई घंटों तक जूझना पड़ता है।
शहर के सर्किट हाउस में स्थित केन्द्रीय विद्यालय में दोपहर 1:30 बजे शताधिक संख्या में परिजन अपने-अपने बच्चों को स्कूल से घर ले जाने के लिये यहां पहुंचते हैं, परंतु आए दिन उर्दना की तरफ से बड़े रामपुर होते हुए भारी वाहन केन्द्रीय विद्यालय तक आ पहुंचते हैं। स्कूल छुट्टी के समय स्कूली छात्र-छात्राएं सडक़ में अपने-अपने परिजनों को ढूंढ़ते रहते हैं। इसी दरम्यान यहां भारी वाहनों का इस मार्ग में पहुंचना किसी अनहोनी घटना की ओर इशारा करती है। साथ ही इस मार्ग में अन्य निजी स्कूली बसें भी फर्राटे से गुजरती है। इस दरम्यान यहां यातायात विभाग का एक भी जवान उपस्थित नहीं रहता।
नाम मात्र का रह गया नो एंट्री
यंू तो रायगढ़ शहर में सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक नो एंट्री रहता है, इस दरम्यान भारी वाहन जहां रहते हैं, वहीं उनके पहिये थम जाते हैं। इसके बावजूद कुछ भारी वाहन दोपहर 11 से 12 के बीच यातायात विभाग के नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए सारंगढ़ बस स्टैण्ड होते हुए गोगा राईस मिल तरफ से बालू लोड़ वाहन लेकर शहर के भीतर घुसते हैं और यहां भी यातायात विभाग के जवानों की लापरवाही खुलकर सामने आती है। इस दरम्यान अगर भारी वाहन की चपेट में आकर कोई अनहोनी घटना घटित हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी लेने वाला भी कोई नही।
नो एंट्री प्वाइंट
चिर्रापानी बैरियर, जिंदल बैरियर, छातामुड़ा चैक, नंदेली तिराहा, ढिमरापुर चैक, इंदिरा विहार व काशीराम चैक में भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित है।
लेकिन यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। रोजाना इन मार्गों में भारी वाहनों का रेलमपेल जारी रहता है और बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं में लगातार होनें वाली मौतों का यह एक प्रमुख कारण भी है।
भारी वाहनों के लिए निर्धारित समय
सुबह 6 से 8:30 बजे तक
दोपहर 1 ये 3 बजे तक
शाम 6 से रात 8:30 बजे तक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जुलाई। सरडामाल के ग्रामीण महिलाओं ने कल जिला मुख्यालय रायगढ़ पहुंचकर गरीब हितग्राहियों को दिये जाने वाले चावल का अपै्रल का अतिरिक्त चावल दिलाने कलेक्टर से गुहार लगाई है।
सारडामाल के आश्रित गांव बोकरामुड़ा के ग्रामीण महिलाओं के द्वारा जिलाधीश के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि हम लोगों के द्वारा 21 जून और 07 जुलाई को जनदर्शन में रायगढ़ पहुंचकर माह अपै्रल में सोसायटी में दिये जाने वाले अतिरिक्त चावल दिलाने की मांग की गई थी। मगर एक माह का लंबा वक्त गुजर जाने के बावजूद आज तक यहां के ग्रामीणों को सोसायटी से अतिरिक्त चावल नही मिल पाया है, जिससे गांव के ग्रामीण महिलाएं कल जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधीश से गुहार लगाते हुए सोसायटी से अतिरिक्त चावल दिलाने की मांग की है।
शाम ढलते ही गलियां हो जाती हैं सूनी, भालुओं का वीडियो फैला
विशेष रिपोर्ट : नरेश शर्मा
रायगढ़, 13 जुलाई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में कुछ गांव ऐसे हंै, जहां शाम ढलते ही आसपास के एक दर्जन से भी अधिक गांवों की गलियां भालू के खौफ से सूनी हो जाती है। दिन हो या रात, कभी भी भालू यहां दस्तक दे कर अपनी मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बनाये हुए हैं।
आलम यह है कि यहां के पर्यटन स्थल में भी वन विभाग के द्वारा एक बोर्ड के माध्यम लोगों को भालू से सावधान जैसे शब्द अंकित किया गया है, और यही वजह है कि शाम होने से पहले ही पर्यटक भी इस जगह से निकलने में ही अपनी भलाई समझने लगे हैं।
भालू के आतंक से मशहूर इस क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे इस मार्ग से गुजर रहे सभी लोगों ने न सिर्फ देखा बल्कि कई लोगों ने फ़ोटो और वीडियो के माध्यम से इस नज़ारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने से खुद को नहीं रोक पाए।
यूं तो वन्य प्राणी भालू का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में अलग ही खौफ उत्पन्न हो जाती है। रायगढ़ जिले के जंगलों में भालुओं की संख्या भी अधिक है। हर साल भालू के हमले से घायल और भालू के हमले से होने वाली मौतें के आंकड़े ही भालू के आतंक को बयां करती है। गर्मी, बरसात और ठंड के मौसम में भी भालू जंगलों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को अपनी उपस्थिति का एहसास कराकर लोगों में एक अलग ही भय का माहौल बनाये हुए है। ऐसा नहीं है कि भालू सिर्फ शाम ढलते ही रिहायशी इलाकों में दस्तक देते हैं, भालू के आतंक से प्रभावित कुछ गांव ऐसे हैं, जहां भालू कब उनके सामने आ जाये, ये खुद गांव वाले ही नहीं बता सकते।
खरसिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बोतलदा, देवगांव, पतरापाली, उल्दा, बरगढ़ के अलावा एक दर्जन से भी अधिक ऐसे गांव हैं, खरसिया विधानसभा में जहां आज भी भालू के आतंक से पूरा का पूरा गांव थर्राता है। सोमवार की शाम भालू प्रभावित बरगढ़ गांव में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे देख कर इस मार्ग से गुजर रहा हर कोई न सिर्फ खुश हुआ, बल्कि उस यादगार पल को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में फ़ोटो और वीडियो के माध्यम से कैद करने खुद को नहीं रोक पाए।
अमूमन एक भालू देख लेने से ही रूह कांप जाती है और डर के मारे हाथ पैर शून्य हो जाता है, मगर बरगढ़ की पहाडिय़ों में शाम के वक्त एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं चार भालू एक साथ नजऱ आए। इंसानों को नजऱ अंदाज़ कर ये सभी भालू अपनी अलग ही मस्ती में मगन थे।
राह चलते राहगीरों ने भालुओं की इस मस्ती का पहली दफा बैगर किसी ख़ौफ के जमकर लुत्फ उठाया और भालुओं का यह वीडियो बहुत तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।
कहा- बिजली आपूर्ति ठप्प होने से 42 उद्योग तालाबंदी की कगार पर
कंपनी प्रबंधन के अफसरों पर मढ़ा मनमानी का आरोप
रायगढ़, 12 जुलाई। उद्योगपति स्व. ओपी जिंदल की प्रेरणा से पूंजीपथरा में स्थापित ओपी जिंदल इंडिस्ट्रीयल पार्क के उद्योगपतियों व जिंदल के बीच विद्युत आपूर्ति को लेकर चल रही तकरार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अब भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी मामले में सोमवार को इस्पात संघ की ओर से रखी गई प्रेसवार्ता के दौरान संघ के राकेश अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह बाला साहब के सपनों को उनके पुत्र उद्धव ने चकनाचूर कर दिया, उसी तर्ज पर उद्योगपति नवीन जिंदल अपने पिता के सपनों को पलीता लगाने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि स्व. ओपी जिंदल की प्रेरणा से ही जिले के तीन दर्जन से भी अधिक व्यापारियों ने जिंदल औद्योगिक पार्क में अपने उद्योग लगाए थे, मगर वर्तमान में इन उद्योगों को तालाबंदी के कगार पर लाने में नवीन जिंदल की उदासीनता अहम भूमिका निभा रही है। नवीन जिंदल ने स्थानीय उद्योगपतियों को आ रही समस्याओं से आंखें मूंद रखी है। हमने कई बार उनसे मिलने या संपर्क का प्रयास किया मगर कंपनी प्रबंधन के अफसर हमें मिलने ही नहीं देते।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्पात उद्योग संघ के अमित अग्रवाल ने आरोप लगाया कि उनका विरोध प्रदर्शन जिंदल समूह के खिलाफ शांतिपूर्वक जारी है, लेकिन जिंदल के निजी सुरक्षा गार्ड सादे कपड़े में आकर बलात लोगों और कर्मियों को हटा रहे हैं। जिस तरह से हाईकोर्ट में जिंदल प्रंबधन की ओर से झूठा बयान दिया गया कि वह हमें 70-80 फीसदी बिजली दे रहे हैं जबकि वह हमें बिजली दे ही नहीं रहा है। वह हमारे हिस्से की बिजली को दूसरी जगह बेच रहा है। कुल मिलाकर हमें बर्बाद करने की जिंदल ने ठान ली है।
संघ के निखिल अग्रवाल ने बताया कि 2003 में स्थापित ओपी जिंदल औद्योगिक पार्क में जिले के व्यापारियों ने उद्योग स्थापित किए। स्थानीय लोगों को स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा आजीविका के लिए यह बेहतर कदम था। लेकिन जिंदल प्रबंधन द्वारा हर बार बिजली की दरों को लेकर उद्योग संघ को प्रताडि़त किया जा रहा है। बिजली की दर करने का अधिकार नियामक बोर्ड का है लेकिन जिंदल प्रबंधन ने मनमानी करते हुए दर को बढ़ा दिया है। रेट तय के लिए जिंदल नियामक के पास सही जानकरी नहीं दे रहा है, जिससे बिजली की दर तय हो सके। यह जान-बूझकर हमें परेशान करने का षडय़ंत्र रचा जा रहा है। बिजली आपूर्ति नहीं होने से कई मशीनें खराब हो गई हैं और उत्पादन ठप है। जिससे यहां कार्य करने वाले करीब 10,000 लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है।
इस्पात उद्योग संघ के योगेश अग्रवाल कहते हैं कि बीते दो महीने से उन्होंने बैकों का न तो ब्याज पटाया है और न ही किश्त, स्थिति ऐसी रही तो अगले महीने वह एनपीए (अलाभकारी आस्तियां) घोषित हो जाएंगे। उनके साथ तीन-चार उद्योगपतियों की भी ऐसी ही स्थिति है। बकौल योगेश 5 मार्च 2022 से बिजली कटौती 50 प्रतिशत फिर उसके बाद 70 प्रतिशत और अब 80-82 प्रतिशत तक कटौती जिंदल समूह द्वारा किया जा रहा है। पूंजीपथरा औद्योगिक पार्क के 42 उद्योग सालाना 1500 करोड़ रूपये की जीएसटी अदा करते हैं। चार महीने से उत्पादन ठप होने से सरकार को करीब 500 करोड़ के जीएसटी का नुकसान हो चुका है।
रायगढ़ इस्पात उद्योग संघ ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिले के दो दर्जन से अधिक संगठनों का समर्थन उन्हें मिला है। वह विरोध प्रदर्शन शांत तरीके से कर रहे हैं। विरोध की जगह भी ऐसी है कि इससे आमजन को परेशानी नहीं है। हम वह लोग हैं जो अपने उद्योग पर ताला लगाकर वहीं पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर भी उनके द्वारा हमें कई तरीके से प्रताडि़त किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई। जिले के 10 राइस मिल संचालकों को विपणन विभाग द्वारा कस्टम मिलिंग का दोहरा भुगतान जारी होनें के संबंध में खबरें प्रकाशित होनें के बाद विपणन विभाग ने कार्रवाई करते हुए इनमें से 8 राइस मिलरों से आधिक्य की राशि वसूल कर ली है। वहीं डीएमओ का कहना है कि शेष दो राइस मिलरों से भी जल्द ही आधिक्य की राशि वसूल कर ली जाएगी।
इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी शंभू गुप्ता ने बताया कि कस्टम मिलिंग बिल का भुगतान मुख्यालय के ऑनलाईन मॉड्यूल के आधार पर ही किया जाता है। चूंकि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 का कस्टम मिलिंग भुगतान हेतु मुख्य बिल के उपरांत एनआईसी द्वारा पूरक बिल बनाने हेतु प्रावधान किया गया था। ऑनलाईन मॉड्यूल में कुल 127 पूरक देयक तैयार किया गया। जिसमें 10 राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग बिल मॉड्यूल के तकनीकी त्रुटिवश अधिक भुगतान होना पाया गया। साथ ही इस प्रकार की आधिक्य भुगतान राज्य के अन्य चार जिलों में भी पाया गया। अधिक भुगतान के संबंध में मुख्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया तथा सभी 10 मिलर्स को वसूली के संबंध में आदेश जारी किया गया। जिसमें से आज दिनांक तक 8 मिलर्स द्वारा चेक व आरटीजीएस के माध्यम से राशि वापस जमा कर दिया गया है। शेष दो मिलर्स द्वारा भी 2-3 कार्य दिवस में राशि जमा करने हेतु समय मांगी गयी है। उक्त सभी मिलर्स 2020-21 एवं 2021-22 में भी पंजीकृत है, जिसकी कस्टम मिलिंग की राशि भुगतान किया जाना शेष है। यदि मिलर्स द्वारा राशि जमा नहीं किया जाता है तो, इस स्थिति में आगामी वर्ष 2020-21 के कस्टम मिलिंग बिल से कटौती किया जा सकता था। चूंकि कस्टम मिलिंग ऑनलाईन बिल मॉड्यूल के आधार पर कस्टम मिलर्स को मुख्यालय द्वारा भुगतान किया जाता है। श्री बालाजी राईस मिल, बरमकेला के पूरक बिल निरस्त करने के संबंध में मुख्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया था, जिसके पश्चात सभी मिलर्स के बिलों को पुन: चेक करने पर उक्त 10 राईस मिलर्स के बिल में आधिक्य भुगतान की जानकारी हुई तथा इस संबंध में उक्तानुसार 8 मिलर्स से अधिक भुगतान की राशि वसूली हो चुकी है एवं शेष दो मिलर्स की वसूली दो-तीन कार्य दिवस में हो जाएगी।
इन राईस मिलर्स से हुई वसूली
जिन 10 राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग बिल मॉड्यूल के तकनीकी त्रुटिवश अधिक भुगतान हुआ और उनमें से 8 राइस मिलर्स से वसूली हो चुकी है, इनमें अनुराग ट्रेडर्स, गोपाल राईस मिल, गौरीशंकर राईस मिल, जगदीश राईस मिल प्रा.लि.,जय हनुमान राईस मिल, जगदीश राईस मिल प्रा.लि, मां अन्नपूर्णा राईस मिल, श्री राधाकृष्ण फेरो एलॉय प्रा.लि.राईस मिल शामिल है। शेष 2 राइस मिलर्स श्री बालाजी राईस मिल एवं श्री श्याम राईस मिल से वसूली की कार्यवाही जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई। कोतवाली में स्थानीय महिला आरोपी मनीष सोनी (28 ) पर मार्केट से घर लौटते वक्त सत्तीगुडी चौक के पास गाली गलौच कर छेडख़ानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के निर्देशन पर तत्काल पीडि़ता के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर महिला विवेचक प्रधान आरक्षक समुंद रनकर द्वारा पीडि़ता का कथन लिया गया, जिसमें वह बताई कि गृहिणी है। कल शाम करीब 4.30 बजे मार्केट से वापस घर जाते समय सत्तीगुडी चौक के पास मनीष सोनी बेवजह गाली गलौच कर हाथ को पकडक़र गंदी नियत से खींचने लगा, जिसे मना करने पर अभद्रता से धक्का-मुक्की मारपीट किया। घटना की रिपोर्ट पश्चात आरोपी के सकुनत पर प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, प्रधान आरक्षक दिग्विजय वैष्णव व हमराह स्टाफ द्वारा दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया, जिसे आज मारपीट, छेडख़ानी के आरोप में सीजेएम कोर्ट रायगढ़ रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई। आबकारी टीम ने सारंगढ़ क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए 40 लीटर महुआ शराब जब्त कर दो आरोपियों को जेल दाखिल कराया है। लगातार हो रही इस छापामार कार्रवाई के कारण महुआ शराब विक्रेताओं में हडक़ंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कल सारंगढ़ थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिल्दी निवासी परदेशी निराला और फरसवानी निवासी निनी बाई अपने घर से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहे है,मुखबीर की सूचना की विश्वसनीयता पर परदेशी के घर छापा में 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया और फरसवानी निवासी निनी बाई के घर से भी 20 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क 34(2)59(क)के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से न्यायालय ने दोनों को जेल दाखिल का आदेश दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई। रिश्ते में भाई और मौसा के द्वारा आपस में मिलकर शादी अटकाने से क्षुब्ध युवक के द्वारा जहर पीकर जान दे देने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना केडार अन्तर्गत ग्राम खजरी का गिरधर साहू 19 जून को कीटनाशक का सेवन कर लिया था , जिसे घरवाले सारंगढ़ अस्पताल लेकर गये, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में थाना केडार में मर्ग कायम कर जांच दौरान मृतक के परिवारवालों और गांव के लोगों का कथन लेकर थाना प्रभारी केडार उपनिरीक्षक झामलाल मार्को द्वारा जांच किया गया जिसमें पाये कि गिरधर साहू (मृतक) का समीप के गांव की सजातीय लडक़ी के साथ दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। 11 जून को लडक़ी के घरवाले दोनों को एक साथ देखकर गिरधर को डांट फटकार कर मारपीट किया तब गिरधर साहू लडक़ी से शादी करूंगा कहकर अपने घरवालों को अपनी पसंद बताकर लडक़ी के घर शादी की बात करने भेजा था। दोनों की शादी को लेकर लडक़ा-लडक़ी के माता-पिता की सहमति बन ही रही थी कि लडक़ी के भाई और मौसा शादी से इंकार किये और लडक़े को लेकर कई तरह की बातें किये, जिससे बात आगे नहीं बढ़ी और लडक़ी के घरवाले शादी से इंकार कर दिए, जिससे गिरधर साहू क्षुब्ध होकर कीटनाशक जहर पीकर आत्माहत्या कर लिया। मर्ग जांच पर लडक़ी पक्ष के रिस्तेदार पर लडक़े को प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिये मजबूर किये जाना पाये जाने पर धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लडक़ी के भाई और मौसा के विरूद्ध अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
महापौर व आयुक्त को ज्ञापन, अमृत मिशन से जोडऩे लगाई गुहार
रायगढ़, 12 जुलाई। शहर में पिछले कई माह से अमृत मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने का काम जारी है। कई वार्डो में पाईप लाईन बिछाने का काम पुरा हो गया है तो कई वार्डो में इसकी बोहनी तक नहीं हुई है। ऐसा ही एक वार्ड है शहर का लक्ष्मीपुर वार्ड जहां के मोहल्लेवासी पिछले कई दिनों से पानी की एक-एक बूंद के लिये तरस रहे हैं।
इन मोहल्लेवासियों ने आज महापौर और आयुक्त से मिलकर उनके वार्ड को भी अमृत मिशन योजना से तत्काल जोडऩे गुहार लगाई है।
महापौर आयुक्त और शहर विधायक प्रकाश नायक को सौंपे गए ज्ञापन में वार्ड नं. 5 लक्ष्मीपुर के रहवासियों ने कहा है कि उनके वार्ड में अब तक अमृत मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने का काम शुरू नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से पूरे वार्ड में एक मात्र बोर के माध्यम से पानी का सप्लाई किया जाता है। उक्त बोर बार-बार खराब होनें और पानी का पे्रशर नही होनें के कारण कई घरों में अमूमन पानी नही पहुंच पाता। इसी वजह से वार्डवासी काफी समय से पेयजल और निस्तारी के लिये पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। वार्डवासियों का यह भी कहना है कि मोहल्लेवासी अब तक निरंतर निगम द्वारा आरोपित जल कर का नियमित भुगतान करते आ रहे हैं। ऐसे में नियमित जल आपूर्ति की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की बनती है, मोहल्लेवासियों ने अपने वार्ड में जल्द से जल्द अमृत मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने तथा लोगों के घरों तक इसका कनेक्शन पहुंचाने की गुहार लगाई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई। बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को भी साथ लेकर आता है। इस मौसम में सर्दी, जुकाम और बुखार होना सबसे सामान्य है। मगर गंदगी, दुर्गध व कचरे के ढेर से कई घातक बीमारियों का खतरा बना रहता है। ऐसे में आज वार्ड नं. 42 की महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित कचरा डंपिंग यार्ड को बंद कराने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने मांग की है।
नगर निगम आयुक्त के नाम सौंपे गए ज्ञापन में वार्ड नं. 42 की महिलाओं ने कहा है कि नगर निगम के द्वारा शहर की सभी प्रकार की गंदगी को ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे लाकर डंप किया जा रहा है। निगम के द्वारा गर्मी के दिनों में यहां कचरों में आग लगा दिया गया था, जिससे क्षेत्र के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा इसकी लिखित शिकायत भी निगम आयुक्त से की गई थी, परंतु आज तक इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नही हुई।
ज्ञापन में महिलाओं ने यह भी कहा कि बरसात लगते ही डंपिंग यार्ड से दुर्गध आने से इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों, ट्रांसपोर्टरों के अलावा यहां के रहवासियों का जीना दुभर हो गया है। महिलाओं का कहना है कि अगर कचरा डंपिंग यार्ड को बंद नही किया गया तो आने वाले दिनों में यहां के रहवासियों को डेंगू, हैजा, मलेरिया, जैसी घातक बीमारियों से जूझना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगर निगम की होगी। इन प्रभावित मोहल्लेवासियों ने अपने क्षेत्र से कचरा डंपिंग यार्ड अतिशीघ्र नही हटने पर निगम का घेराव या उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
ठेके में मकान बनाने साढ़े 8 लाख का एडवांस लेकर हुआ था फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई। धोखाधडी के एक फरार आरोपी को चक्रधर नगर पुलिस ने कल दोपहर न्यायालय के बाहर ही दबोच लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शातिर आरोपी पंकज गुप्ता उर्फ रिंकू के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में 21 अक्टूबर को सूर्याबिहार कालोनी रायगढ़ में रहने वाले प्रवीण कुमार त्रिपाठी द्वारा मकान बनाने का ठेका लेकर 8,49,100 रूपये की धोखाधड़ी करने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। आरोपी पिछले करीब 9 माह से गिरफ्तारी के भय से लुक छिप रहा था। सीएसपी रायगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा आरोपी की लगातार पतासाजी, गिरफ्तारी के निर्देश थाना प्रभारी चक्रधरनगर को दिया गया था। मामले के अनुसंधानकर्ता अधिकारी सहायक उप निरीक्षक प्रकाश नारायण पाण्डेय द्वारा आरोपी की सूचना देने उसके सकूनत पर मुखबिर लगाकर रखा गया था। आज सुबह मुखबिर द्वारा आरोपी पंकज गुप्ता उर्फ रिंकु के अपने केस में जमानत लेने रायगढ़ आने वाला है, सूचना दिया गया जिस पर एएसआई पाण्डेय न्यायालय के बाहर स्टाफ के साथ आरोपी पर निगाह रखे हुये थे, जिसे दोपहर धर दबोचा गया और धारा 420 में विधिवत आरोपी पंकज गुप्ता ऊर्फ रिंकू पिता बलदेव प्रसाद गुप्ता उम्र 38 साल ग्राम पंडरीपानी थाना फरसाबहार जिला जशपुर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
आवेदन पर पंकज गुप्ता ऊर्फ रिंकू निवासी फरसाबहार जशपुर के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 420 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया जाकर आज आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।