‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अगस्त। मां का अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति बन गई है सत्ता पाने के लोभ में कांग्रेस राजनीति की मर्यादाएं भूल गई है। उक्त बाते भाजयुमो नेताओं ने गांधी चौक में राहुल के साथ तेजस्वी यादव के पुतला दहन के दौरान कही। बिहार चुनाव प्रचार के दौरान राहुल के साथ तेजस्वी यादव के साथ मंच से प्रधानमंत्री मोदी की सौ वर्षीय स्वर्गीय माता पर अपमानजनक ओछी टिप्पणी की जिस पर भाजपाई आग बबूला हुए और नाराज भाजपाइयों में पुतला दहन किया। कांग्रेस राजद के राजनीतिक मंच से मोदीजी की मां पर अपमानजनक टिप्पणी को भाजपा ने ओछी राजनीति बताया।
वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला ने कहा राजनीति दलों से जुड़े नेताओं में वैचारिक भिन्नता होती है लेकिन आपसी शत्रुता नहीं होनी चाहिए। महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा आदिवासी दलित पिछड़ों का अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति बन गई है यही वजह है कि आम जनता उन्हें मतों से वंचित कर रही। मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा राहुल तेजस्वी यह भूल गए है कि मां को अपमानित करने वाले जनता से वोट हासिल नहीं कर सकते है। उपाध्यक्ष विलिश गुप्ता ने कहा बिहार की धरती ने भगवान बुद्ध और आचार्य चाणक्य को जन्म दिया है इस धरती से मां के अपमान को बिहार की जनता याद रखेगी। उक्त संबंध की जानकारी मीडिया प्रभारी गणेश अग्रवाल ने दी। गुरुपाल भल्ला, विवेक रंजन सिंहा, श्रीकांत सोमवार, नगर पालिक निगम महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू,महामंत्री विकास केडिया, जिला उपाध्यक्ष अरुण कातोरे, विलिस गुप्ता , बब्बल पाण्डेय, ज्ञानेश्वर सिंह,शिला तिवारी, पवन शर्मा, गौतम चौधरी, पवन अग्रवाल, दिबेश सोलंकी, विलिश गुप्ता, रत्थू गुप्ता, सनत नायक,सुरेश गोयल, शशिकांत शर्मा, गौतम चौधरी, रंजू संजय, सुमित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष संजय अग्रवाल,शैलेश माली, महामंत्री संतोष साहू, अभिलाष कछवहा, सूरज मिरि,पार्षद पंकज कंकर वाल, मुक्तिनाथ बबुआ, अमित शर्मा,खुल्लू सारथी,संगीता यादव,आंनद भगत,मुक्कु यादव, अजय मिश्रा,अन्नू सारथी, लक्ष्मी पटेल, मीनाक्षी मेहर, सरिता केशव जयवाल,अरुण देवांगन, नेहा देवांगन, लक्ष्मी बिश्वास सावित्री मिश्रा, यादराम साहू, अंशु टुटेजा, प्रशांत सिंह,शिवकांशी, नवाब खान, शीनू राव, सूरज शर्मा,प्रवीण द्विवेदी, ऐश अग्रवाल,विपिन तिवारी, सौरभ चौधरी,चिंटू सिंह, अनुराग मित्तल, नराह पटेल, विक्रम दस,साहिल मनिहार,नरेंद्र ठेठवार, जुगनू राठौर, लक्की देवांगन, विजय प्रताप, नियाज खान, बिना दास, अभय अग्रवाल,अनीश सिंह, रितेश जैन, ओमकार तिवारी, हेमकांत साहू, आकाश शर्मा सतपाल बग्गा, अविनाश चौहान, सुनील थवाईत,सतनाम सिंह सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े नेता जिला भाजपा कार्यलय से पैदल नारे बाजी करते हुए गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समीप पहुंचे।