अस्पताल में सीमेंट की बोरियां, पानी व निकासी नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार , 28 दिसंबर। जिले के सोनाखान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों 10 दिसंबर को 192 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। जिसमें पलारी ब्लॉक के ग्राम संडी में बनाए गए लगभग 50 लाख की लागत वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का वर्चुअल लोकार्पण भी शामिल था। लेकिन यह वर्चुअल लोकार्पण अस्पताल भवन की हकीकत से बिल्कुल अलग है।
आधे अधूरे टूटे-फूटे खिडक़ी के कांच और नाली के गायब चैंबर वाले अस्पताल भवन की मुख्यमंत्री के हाथों 18 दिनों पहले लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार द्वारा वर्चुअल लोकार्पण कराया गया। इसके बावजूद संडी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज भी अधूरा है।
न तो अस्पताल पूरी तरह से तैयार है और न ही इसे स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किया गया है। बोर खनन से हुए गड्ढे में बारिश में पानी भरने की आशंका है। विभाग द्वारा बिना तैयारी के लोकार्पण कराया गया। अस्पताल की स्थिति को ठीक करने की कोई कोशिश नहीं की गई। यहां तक की अस्पताल में पानी की सप्लाई और निकासी की व्यवस्था तक अधूरी है।
अस्पताल को ठेकेदार ने गोदाम में बनाया
अस्पताल का भवन अब ठेकेदारों का गोदाम बन चुका है, जहां सीमेंट और अन्य सामग्री भरी हुई है। संडी अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण सरकार की उपलब्धियां को दर्शाने का प्रयास था, लेकिन असल में यह ग्रामीणों के साथ धोखा साबित हुआ।
50 लाख की लागत से बने इस अस्पताल का उद्देश्य जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था, लेकिन वर्तमान में यह पूरी तरह से अनुपयोगी है। इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बावजूद बुनियादी सुविधाएं भी पूरी नहीं हो पाई, इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
भवन अधूरा, इसलिए हैंडओवर नहीं
इस संबंध में पलारी बीएमओ डॉ. बीएस ध्रुव ने बताया कि संडी अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण हो चुका है, पर भवन के खिड़कियों के काँच टूटे हुए हैं।
अस्पताल के सामने वेस्टेज मटेरियल, अस्पताल के अंदर सीमेंट पड़ा हुआ है। अस्पताल में निस्तारी पाइपलाइन का चैंबर गायब है। बोर से पानी सप्लाई नहीं है। बोर में पानी ही नहीं पंप ही नहीं लगा है। ऐसे में आधे अधूरे भवन में कैसे शिफ्ट होंगे। अधिकारियों को अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए कहा है ताकि अस्पताल जल्द प्रारंभ हो सके।
सामने से अस्पताल भवन पूरा बना हुआ लगता है
मुख्यमंत्री के वर्चुअल लोकार्पण के बाद भी अस्पताल जनता के लिए उपयोगी नहीं है। सामने से भवन पूरा बना हुआ है।
अज्ञात लोगों ने खिड़कियों के कांच तोड़े
ठेकेदार रमेश तिवारी ठेकेदार का कहना है कि अस्पताल भवन की खिड़कियों के कांच को एक-दो पहले ही अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है। इसकी शिकायत पलारी थाने में की गई थी।
अधूरे कामों को पूरा कराया जाएगा
इस संबंध में सब इंजीनियर रीना कोरी ने कहा कि ठेकेदार को अधूरा काम पूरा करने और खिड़कियों के टूटे कांच को जल्द लगाकर भवन को हैंडओवर करने कहा गया है। उक्त भवन का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा हो चुका है।